अमदाबाद नगर पंचायत अमदाबाद के वार्ड संख्या नौ छोटा रघुनाथपुर स्थित चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में 551 कन्याओं ने हिस्सा लिया. वार्ड पार्षद चंद्रदीप पासवान एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश पासवान एवं अन्य सदस्यों ने कलश शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे थे. चैती दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है. प्रथम पूजा से ही चैती नवरात्र की जाती है. कलश शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे वार्ड पार्षद चंद्रदीप पासवान एवं कमेटी के अध्यक्ष जगदीश पासवान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष चैती दुर्गा मंदिर में भव्य रूप से प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है. इस वर्ष भी मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कराई जायेगी. इसे लेकर मंदिर परिसर से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. आयोजित कलश शोभा यात्रा छोटा रघुनाथपुर मंदिर परिसर से निकलकर जलेबी टोला होते हुए हरदेव टोला स्थित गंगा घाट पर कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु एवं कन्याओं ने स्नान कर कलश में जल भरकर पुनः मंदिर परिसर में लौटे, जहां पंडित संजय मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से कलश स्थापित कराया. आयोजित कलश शोभा यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर मंदिर कमेटी के जय राम ऋषि, बंटी सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह,अविनाश कुमार, आनंद कुमार पासवान, प्रकाश भगत सहित अन्य जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है