फलका पोठिया थाना क्षेत्र के भंगहा गांव स्थित चकला बहियार में मक्का की सिंचाई के लिए मोटर लगाने के दौरान करंट करंट लगने से एक पचपन वर्षीय किसान की. मौके पर मौत हो गयी. मृतक किसान की पहचान राम मंडल उम्र 55 वर्ष, भंगहा गांव निवासी के रूप में हुई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुखिया प्रीति पटेल को दिया. मुखिया ने घटना की सूचना सीओ सौमी पोद्दार व थानाध्यक्ष विवेक कुमार को दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रशासन को पीड़ित परिवार ने लिखित आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. बुधवार की सुबह करीब सात बजे मृतक राम मंडल भंगहा गांव निवासी गांव के चकला बहियार में अपना खेत में लगे मक्का की सिंचाई के लिए विद्युत मोटर लगाने गया हुआ था. मोटर का तार जोड़ने के क्रम में करेंट लग गया. जिससे राम मंडल की मौके पर मौत हो गयी. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है