– पत्नी के प्राइवेट पार्ट को भी धारदार हथियार से बुरी तरह काटा डाला आरोपित फरार सनकी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार आबादपुर जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र के आबादपुर पंचायत स्थित नारायणपुर गांव में बुधवार की देर रात सनकी पति ने चरित्र पर शक में पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. आरोपित पति सुकूमार शर्मा 28 वर्ष पत्नी मौसमी दास 25 वर्ष की के रूप में पहचान की गई. वहीं उसने पत्नी के प्रायवेट पार्ट को भी धारदार हथियार से बुरी तरह से काट दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पति वहां से फरार हो गया है. सूचना मिलते ही आबादपुर थानाध्यक्ष शादाब गुरुवार की अल सुबह पुलिस बल सहित घटना स्थल पर पहुंचे. घटना की बारिकी से जांच की. मायके वालों से तथा आसपास के लोगों से पूछताछ के पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. घटना के बाद से मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के माता-पिता बिटिया के शव को निहार कर बार-बार बेहोश हो रहे थे. मृतका के चाचा अजय दास ने बताया कि भतीजी की शादी चार वर्ष पूर्व आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी ग्राम निवासी सुकुमार शर्मा के साथ हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं. कहा, मृतका को अब से ढाई माह पूर्व दूसरा बच्चा पैदा हुआ है. उस बच्चे को लेकर पति सुकुमार को शक था कि वह बच्चा उसका नहीं है. पति को मृतका के चरित्र पर शक था. कहा, मृतका का छोटा बेटा मां के रंग के अनुरूप गोरा है जबकि, पति सुकुमार सांवला है. इस बात को लेकर पति सुकुमार मृतका को शक की निगाह से देखता था. चाचा ने बताया कि बुधवार को सुकुमार पत्नी तथा बच्चों से मिलने के लिए नारायणपुर स्थित अपने ससुराल आया हुआ था. बुधवार की रात खाना खा लेने के पश्चात वे लोग सभी सो गये. देर रात सुकुमार पत्नी मौसमी की निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया है. कहते हैं थानाध्यक्ष मृतका के पिता न थाना में दिये आवेदन के आधार पर पति सुकूमार शर्मा के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपित पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. शादाब, थानाध्यक्ष,आबादपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

