आजमनगर थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के मुखिया सहित अन्य दो पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक न्यायालय के आदेश पर मुखिया सहित अन्य दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के सिकटिया निवासी 60 वर्षीय मन्नान पिता स्व अब्बास ने मुखिया सहित अन्य दो नामित करते हुए कोर्ट में परिवाद दायर किया. इसी को लेकर आजमनगर थाना में थाना कांड संख्या 415/25 दर्ज की गई है. मामले के अनुसंधानक थानाध्यक्ष स्वयं हैं. आजमनगर थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी मन्नान 60 वर्ष पिता स्व अब्बास ने तीन लोगों में तस्ब्बर पिता तहज आलम, तहज आलम पिता स्व मकीमुद्दीन, तालिब पिता स्व सजीरूद्दीन सभी आजमनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया निवासी को नामित किया है. नई बाइक खरीदने के लिए 60 हजार रुपये लेकर अपने हीं गांव के नामित किया. तबस्सर के साथ निकाला था. शाम तक घर नहीं लौटा. ग्रामीण से पता चला तबस्सर के घर के बगल में तालाब में परिवादी के पुत्र को मार कर फेंक दिया गया है. सुबह में अपने घर पहुंचा तो देखा बेटे के सिर के पीछे वाले भाग पर किसी धारदार हथियार से काटा गया है. जिससे उसकी मौत हो गयी. बैरिया पंचायत के मुखिया तालिब अभियुक्तों के संपर्क में आकर परिवादी पर भारी दवाब बनाकर मृतक पुत्र की लाश को दफना दिया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कहा मृतक के शव को मृतक के पिता सहित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दफनाया गया था. न्यायालय में परिवाद दर्ज करने से पूर्व पीड़ित पक्ष ने थाना में सूचना नहीं दी थी. न्यायालय से प्राप्त आदेश पर थाना कांड संख्या 415/25 दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

