आबादपुर बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित बोचबारी ग्राम में बुधवार की दोपहर बरामद एक विवाहिता के शव के मामले में मृतका की माता ने आबादपुर में थाना में दिए गये आवेदन के आधार पर गुरुवार को आखिरकार पति सहित ससुराल पक्षो के कुल पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. बुधवार की दोपहर आबादपुर थाना क्षेत्र के बोचबारी गांव में एक विवाहिता ब्यूटी खातून (21वर्ष) का शव फंदे से लटका मिलर था. सूचना जैसे ही आसपास फैली तो विवाहिता के ससुराल में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सूचना मिलने पर मायके वाले भी दौड़े चले आये. बेटी को फंदे से लटकता देख दहाड़े मार मार कर रोने लगे. मौके की नजाकत को देख ससुराल वाले वहां से फरार हो गये. मृतका का मायके बारसोई प्रखंड के चापाखोर पंचायत स्थित बाजितपुर ग्राम में है. मृतका की माता ने गुरुवार को बताया कि उसकी बेटी व्यूटी खातून का विवाह अब से चार वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज़ के अनुसार बोचबारी निवासी रहीम के पुत्र तालेब के संग हुआ था. इस शादी से उन्हें दो बच्चे भी है. मृतका की माता ने बताया कि बुधवार की सुबह पति तालेब ने व्यूटी के लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट की थी. इसके पश्चात दोपहर को व्यूटी का शव फंदे से लटका मिला है. ज्ञात हो कि बरामद शव को अपने कब्जे में लेकर आबादपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. मृतका की मां रेजिना खातून ने रोते हुए बताया कि मेरी बेटी की हत्या कर उसे फंदे पर लटका दिया गया है. बेटी के ससुराल वाले हत्यारे हैं. सभी को मौत की सजा मिलनी चाहिए. इस संबंध में थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच कि जा रही है. मृतका के माता के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पति तालेब, ससुर रहीम, सास आशो खातून, देवर कदवा एवं ननद दुलाली के विरुद्ध कांड संख्या 66/25 के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

