कटिहार : सहायक थाना पुलिस ने बीएमपी में तैनात एक एएसआइ को शुक्रवार को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. बीएमपी-7 में पदस्थापित एएसआइ ध्रुवदेव सिंह शराब के नशे में धुत होकर एसबीआइ ब्रांच मिरचाइबाड़ी पहुंचे और रुपये निकालने के लिए फॉर्म भर कर कैशियर को दिया. फॉर्म में उन्होंने अपना हस्ताक्षर नहीं किया था. कैशियर ने उन्हें हस्ताक्षर करने के लिए कहा, तो वह बिना हस्ताक्षर किये ही रुपये देने का दबाव कैशियर पर देने लगे.
इसे लेकर एएसआइ ने बैंक में हंगामा करना शुरू कर दिया. बैंक कर्मियों ने उन्हें समझाने पर प्रयास किया, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद उनकी स्थिति देख बैंक मैनेजर ने पुलिस को फोन कर दिया. सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस एसबीआइ ब्रांच मिरचाईबाड़ी पहुंची व एएसआइ को हिरासत में ले लिया. शराब पीने का अंदेशा होने पर पुलिस ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित एएसआइ को न्यायिक हिरासत में