21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार : नशे में धुत एएसआइ गिरफ्तार

कटिहार : सहायक थाना पुलिस ने बीएमपी में तैनात एक एएसआइ को शुक्रवार को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. बीएमपी-7 में पदस्थापित एएसआइ ध्रुवदेव सिंह शराब के नशे में धुत होकर एसबीआइ ब्रांच मिरचाइबाड़ी पहुंचे और रुपये निकालने के लिए फॉर्म भर कर कैशियर को दिया. फॉर्म में उन्होंने अपना हस्ताक्षर नहीं किया […]

कटिहार : सहायक थाना पुलिस ने बीएमपी में तैनात एक एएसआइ को शुक्रवार को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. बीएमपी-7 में पदस्थापित एएसआइ ध्रुवदेव सिंह शराब के नशे में धुत होकर एसबीआइ ब्रांच मिरचाइबाड़ी पहुंचे और रुपये निकालने के लिए फॉर्म भर कर कैशियर को दिया. फॉर्म में उन्होंने अपना हस्ताक्षर नहीं किया था. कैशियर ने उन्हें हस्ताक्षर करने के लिए कहा, तो वह बिना हस्ताक्षर किये ही रुपये देने का दबाव कैशियर पर देने लगे.

इसे लेकर एएसआइ ने बैंक में हंगामा करना शुरू कर दिया. बैंक कर्मियों ने उन्हें समझाने पर प्रयास किया, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद उनकी स्थिति देख बैंक मैनेजर ने पुलिस को फोन कर दिया. सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस एसबीआइ ब्रांच मिरचाईबाड़ी पहुंची व एएसआइ को हिरासत में ले लिया. शराब पीने का अंदेशा होने पर पुलिस ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित एएसआइ को न्यायिक हिरासत में

कटिहार : नशे में…
मंडल कारा भेज दिया गया. सहायक थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एक जवान के नशे में होने की उन्हें सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो वह बीएमपी में तैनात एएसआइ निकला. आरोपित की पहचान बीएमपी-7 में पदस्थापित एएसआइ ध्रुवदेव सिंह के रूप में हुई है.
शराब पीकर पहुंचे बैंक, रुपये के लिए उलझ गये कर्मी से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें