10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी नहीं की, तो प्रेमी के छोटे भाई को मार डाला

कदवा (कटिहार) : कदवा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी है. एक विवाहित महिला से उसके प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया, तो उक्त महिला ने प्रेमी के पांच वर्षीय भाई को अगवा कर लिया और उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. बच्चे का शव पुलिस ने […]

कदवा (कटिहार) : कदवा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी है. एक विवाहित महिला से उसके प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया, तो उक्त महिला ने प्रेमी के पांच वर्षीय भाई को अगवा कर लिया और उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. बच्चे का शव पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह बरामद कर लिया. साथ ही आरोपित महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. चांदपुर निवासी बीरबल चौधरी का पांच वर्षीय पुत्र सुनील उर्फ टुनटुन शर्मा अपने घर के पास बुधवार की शाम

शादी नहीं की…
खेल रहा था. खेलते-खेलते टुनटुन अचानक लापता हो गया. देर शाम तक उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन टुनटुन नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह को दी. थानाध्यक्ष श्री सिंह बुधवार की रात दल बल के साथ चांदपुर पहुंचे. लापता बालक की खोज शुरू की गयी. गुुरुवार की अहले सुबह घर के महज सौ मीटर दक्षिण मक्का व धान के खेत के मेड़ पर लापता टुनटुन का शव पुलिस ने बरामद किया. उसके गले में रस्सी जैसी किसी वस्तु के दाग के निशान थे. इससे यह स्पस्ट हो गया कि टुनटुन की हत्या गला घोंट कर की गयी है. परिजनों एवं पुलिस के अनुसंधान में बालक की हत्या का शक उसी गांव की 25 वर्षीया पूनम देवी पर गया, जिसे थानाध्यक्ष के निर्देश पर महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार पूनम का मृत टुनटुन के बड़े भाई 22 वर्षीय प्रदीप कुमार चौधरी से पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला प्रदीप पर शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन परिजनों ने प्रदीप की शादी कहीं और तय कर दी और 27 अप्रैल (गुरुवार) को ही प्रदीप की शादी होने वाली थी, जिसे नहीं होने देने की धमकी पूनम ने उसके परिजनों को दी थी. इस शादी को पूनम ने उसके छोटे भाई टुनटुन की हत्या करके रोक दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना में शामिल पूनम देवी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ जारी है.
एसडीपीओ ने लिया जायजा
पांच वर्षीय बच्चे की हत्या की सूचना पर बारसोई एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे व जांच-पड़ताल की. एसडीपीओ ने मृत बच्चे के परिजनों को इंसाफ दिलाने की बात कही.
हत्यारोपित महिला गिरफ्तार
प्रेमी की गुुरुवार को ही होनेवाली थी दूसरी जगह शादी
हत्यारोपित ने शादी रोकने के लिए मृत परिजनों को दी थी धमकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें