Advertisement
गैरनिबंधित मालवाहक नाव की जांच कर कार्रवाई का निर्देश
सरकार को राजस्व की क्षति के साथ-साथ लोगों को जानमाल की क्षति की भी बनी रहती है आशंका मनिहारी : गंगा तट पर प्रत्येक दिन काफी संख्या में काफी संख्या में साहेबगंज से गिट्टी पत्थर लेकर नावों का परिचालन हो रहा है. एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने मनिहारी सीओ व थानाध्यक्ष को मनिहारी गंगा घाट […]
सरकार को राजस्व की क्षति के साथ-साथ लोगों को जानमाल की क्षति की भी बनी रहती है आशंका
मनिहारी : गंगा तट पर प्रत्येक दिन काफी संख्या में काफी संख्या में साहेबगंज से गिट्टी पत्थर लेकर नावों का परिचालन हो रहा है. एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने मनिहारी सीओ व थानाध्यक्ष को मनिहारी गंगा घाट पर गैर निबंधित नाव की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. मनिहारी गंगा घाट पर गैर निबंधित नावों के परिचालन पर विधिसम्मत कार्रवाई के साथ साथ निबंधित नावों के भार वहन क्षमता से अधिक वहन करने वाले नाव मालिकों पर कार्रवाई करने को कहा गया है. एसडीओ श्री सिंह के अनुसार मनिहारी गंगा घाट निरीक्षण के क्रम में सूचना मिली कि इस घाट पर गैर निबंधित नावों का परिचालन किया जा रहा है.
इसके अलावे निबंधित नावों पर क्षमता से अधिक ढुलाई कार्य किये जाने की संभावना रहती है. इससे सरकारी राजस्व की क्षति के साथ- साथ अवैध गतिविधि होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने सीओ व थानाध्यक्ष को गंगा घाट पर परिचालित सभी नावों का समय समय पर निरीक्षण करते हुए सतत निगरानी रखना सुनिश्चित करें. इसके साथ साथ नावों में क्षमता से अधिक ढुलाई और गैर निबंधित नावों के परिचालन पाये जाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी कटिहार से समन्वय स्थापित कर विधि सम्मत कार्रवाई करें. इसकी सूचना अनुमंडल कार्यालय को भी अवगत कराया जाये. इससे पहले एएसपी विशाल शर्मा व डीटीओ अमरेंद्र कुमार पंकज ने भी चार फरवरी को गंगा घाट पर मालवाहक गिट्टी पत्थर लदे नावों की जांच की थी. एएसपी व डीटीओ के गंगा तट पहुंचने की सूचना पर पहले ही दर्जनों मालवाहक नाव नाविक लेकर बिहार – झारखंड की सीमा पर भाग गये थे. मनिहारी गंगा तट पर प्रतिदिन साहेबगंज से काफी संख्या में मालवाहक नाव गिट्टी पत्थर लेकर आते हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी के अनुसार मात्र 54 नाव ही निबंधित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement