कटिहार : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव संजय सिंह पुतूल की चाची का निधन शनिवार को हो गया. निधन की खबर सुनते ही एनसीपी के महासचिव व सांसद तारिक अनवर उनके आवास पर जाकर सांत्वना दिये. श्री अनवर ने एनसीपी नेता के चाची के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया. पार्टी के नेता दिलीप विश्वास,
संजय सिंह, प्रो पी एन केशरी, डाॅ राम प्रकाश महतो, हिमराज सिंह, सत्य नारायण प्रसाद, सुकुमार सिंह झा, अब्दुल माजिद, डाॅ पवन झा, ओम प्रकाश सिंह, बिमल सिंह बेगानी, जफर सिद्दिकी, शंकर सिंह, शहनवाज खान, शंभु शरण गुप्ता, फिरोज अहमद कुरैशी, पंकज तमाखुवाला, राजीव चाकी, राम प्रसाद सिंह, दामोदर चौबे, पंचानंद नायक, पप्पू कश्यप, भुवन अग्रवाल, विकास सिंह, एजाज आदि ने भी शोक जताया है.