21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवादी देश घोषित हो पाक : तारिक

सांसद सह एनसीपी महासचिव श्री अनवर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर देश की मौजूदा स्थिति पर रणनीति तैयार करनी चाहिये. क्योंकि पाक ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है. कटिहार : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव […]

सांसद सह एनसीपी महासचिव श्री अनवर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर देश की मौजूदा स्थिति पर रणनीति तैयार करनी चाहिये. क्योंकि पाक ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है.
कटिहार : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने स्थानीय राष्ट्रवादी भवन में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बात कही. श्री अनवर ने उड़ी में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाब हो चुका है. केंद्र सरकार अब पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वकालत करे. उन्होंने कहा कि अभी उपयुक्त समय है. संयुक्त राष्ट्र संघ में बैठकें हो रही हैं. भारत अंतरराष्ट्रीय ताकतों के पास पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने के लिए पुरजोर वकालत कर सकता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं पर पाबंदी लगाने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने भारत के विरुद्ध आतंकी हमले के जरिये अपनी मंशा जाहिर कर दिया है.
पार्रिकर में अनुभव की कमी : एनसीपी महासचिव श्री अनवर ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर देश की मौजूदा स्थिति पर रणनीति तैयार करनी चाहिये. रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर पर तंज कसते हुए एनसीपी महासचिव ने कहा कि देश को फुल टाइम रक्षा मंत्री की जरूरत है. रक्षा मंत्री श्री पार्रिकर का अधिकांश समय गोवा में ही बीतता है. अगले वर्ष गोवा में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में रक्षा मंत्री का ध्यान गोवा पर लगा हुआ है, जबकि देश पर आतंकी साया मंडरा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि रक्षा मंत्री में अनुभव का अभाव है. गोवा से बाहर वह कभी नहीं निकले थे. राष्ट्रीय राजनीति में उनकी समझ कम है. श्री अनवर ने कहा कि बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. साथ ही कई सुखाड़ से भी ग्रसित हैं. एनसीपी बिहार के सभी जिले में 24 सितंबर को धरना का आयोजन कर किसानों की समस्याओं आदि को लेकर केंद्र व राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करेगी. कटिहार में होने वाले धरना में वह खुद शामिल होंगे. उन्होंने कहा कटिहार जिला सहित अन्य जिले को भी बाढ़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की जायेगी. संवाददाता सम्मेलन में एनसीपी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री डाॅ राम प्रकाश महतो, पार्टी नेता प्रो पीएन केशरी, प्रो पवन कुमार झा, विमल सिंह बेगानी, ओपी सिंह, पूर्व विधायक सुनीता देवी, जिला प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला, जिला महासचिव संजय सिंह पुतूल, फिरोज अहमद कुरैशी, एजाज आदि उपस्थित थे.
सांसद ने कहा, कानून को अपना काम करने दें
आजमनगर. सालमारी में शनिवार को नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के पांच दिन बाद सांसद तारिक अनवर उक्त मामले के दोनों पक्षों से मुलाकात किये. इस मामले में दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बात से सांसद को रूबरू कराया. सांसद ने पीड़ित लोगों से सद्भावना बनाये रखने की अपील की. सांसद ने कहा कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए. आपस में भाईचारगी बनी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें