शराब भठ्ठी किया ध्वस्त, महुआ शराब किया नष्ट
Advertisement
महिलाओं ने शराब विक्रेता के विरुद्ध खोला मोरचा
शराब भठ्ठी किया ध्वस्त, महुआ शराब किया नष्ट कटिहार : मद्य निषेद्य को लेकर कटिहार सिरनियां पूरब पंचायत के मनिया कोठी ग्राम की महिलाओं ने क्षेत्र में बन रही देसी शराब के विरुद्ध बुधवार को मोरचा खोल दिया. मुखिया के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने क्षेत्र के आदिवासी टोला में धावा बोल […]
कटिहार : मद्य निषेद्य को लेकर कटिहार सिरनियां पूरब पंचायत के मनिया कोठी ग्राम की महिलाओं ने क्षेत्र में बन रही देसी शराब के विरुद्ध बुधवार को मोरचा खोल दिया. मुखिया के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने क्षेत्र के आदिवासी टोला में धावा बोल शराब भठ्ठी को ध्वस्थ किया तथा महुआ शराब को जब्त कर नष्ट भी किया. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनियां कोठी निवासी फुलो देवी को उसके पति ने बीती रात शराब के नशे में बुरी तरह से पीट दिया. उसकी पिटाई को देखकर आसपास लोगों की भीड़ जुट गयी.
ग्रामीणों के भीड़ इकठ्ठा होने पर झगड़ा समाप्त हुआ. इस दौरान फुलों के पक्ष में गांव की सभी महिला खड़ी हो गयी तथा शराब बिक्री को लेकर मनिया आदिवासी टोला में धावा बोलने की योजना बनायी.
सुबह होते ही बोला धावा: मुखिया रामलखन साह के नेतृत्व में दो दर्जन से भी अधिक महिला ने आदिवासी टोला पहुंचकर शराब निर्माण की कई भठ्ठियों को ध्वस्थ करते हुए महुआ शराब को भी नष्ट कर दिया. साथ ही आदिवासी टोला से कई शराब के उपकरण व शराब को मुखिया के घर पर लाकर रख दिया. महिलाओं ने आदिवासी टोला के लोगों को सचेत करते हुए कहा कि अगर शराब का निर्माण किया या फिर शराब बेचा तो फिर उसके घरों में धावा बोला जायेगा. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement