9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में डूबा युवक, लापता

हादसा. नाव से लौट रहा था, उतरने के क्रम में हुई घटना खेरिया घाट के समीप गंगा नदी में बुधवार को बालू टोला गांव का युवक डूब गया. गोताखोरों की मदद व जाल गिरा कर युवक के शव को तलाशने का प्रयास जारी था. कुरसेला : थाना क्षेत्र के बालू टोला गांव का युवक बुधवार […]

हादसा. नाव से लौट रहा था, उतरने के क्रम में हुई घटना

खेरिया घाट के समीप गंगा नदी में बुधवार को बालू टोला गांव का युवक डूब गया. गोताखोरों की मदद व जाल गिरा कर युवक के शव को तलाशने का प्रयास जारी था.
कुरसेला : थाना क्षेत्र के बालू टोला गांव का युवक बुधवार को खेरिया घाट के समीप गंगा नदी में डूब गया. नदी में डूबे युवक का शव नहीं मिल सका है. समाचार प्रेषण तक गोताखोरों की मदद व जाल गिरा कर युवक के शव को तलाशने का प्रयास जारी था. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय दास, अंचल कार्यालय की ओर से राजस्व कर्मचारी अजीत सिंह खेरिया घाट पहुंचे. थानाध्यक्ष ने युवक के परिजनों से मिलकर घटना की जनकारी ली. नदी में डूब कर लापता हुआ 21 वर्षीय युवक सिंटु कुमार साह पिता शिव नंदन साह थाना क्षेत्र के दक्षणी मुरादपुर पंचायत अंतर्गत बालू टोला ग्राम का निवासी था.
ग्रामीणों ने बताया गया कि दियरा से नाव से लौट कर किनारे पर उतरने के क्रम में युवक का पांव गहरे पानी में चला गया. इसके साथ ही वह नदी के तेज प्रवाह में बहकर कुछ ही क्षणों में लापता हो गया. युवक को बचाने का प्रयास विफल हो गया. इधर युवक के नदी में डूबने की खबर से गांव में कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. पुत्र के वियोग में मां सीता देवी बेसुध हो रही थी.
घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा छा गया था. ग्रामीणों का कहना था कि डूबे युवक को फिलहाल नदी के उफनते पानी और तेज प्रवाह में तलाश पाना कठिन है. प्रवाह के गति में डूबा युवक काढ़ागोला से लेकर मनिहारी में गंगा नदी तक जा सकता है. नाव और जाल की सहायता से डूबे युवक को नदी में ढूंढ़ने का काम जारी था.
पत्नी के हाथ से मेहंदी का रंग भी नहीं छूटा था: बालू टोला गांव निवासी सिंटु कुमार साह की शादी फलका में 19 वर्षीय शोभा के साथ सावन पूर्णिमा के दिन हुई थी. शादी का एक माह भी पूरा नहीं हो सका है. शादी के बाद शोभा पति के साथ ससुराल आ गयी थी. नियति ने उसके सुहाग को छीन लिया. नयी नवेली दुल्हन के हाथों में रची मेहंदी के रंग भी फिके नहीं पड़े थे कि अनहोनी ने उसके सुहाग को उससे दूर कर दिया. पति के डूबने से शोभा भी सुधबुध खो बैठी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें