फलका (कटिहार) : शराब पीकर हंगामा करना दो बेटों को उस समय महंगा पड़ गया, जब उनकी हरकतों से तंग आकर मां ने ही उन्हें पुलिस को सूचना देकर जेल भेजवा दिया. साथ ही शिक्षिका बहू पर भी मामला दर्ज कराया है. मामला फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत का है.
गोविंदपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गुरुदेव प्रसाद यादव की पत्नी मीणा देवी ने अपने दो पुत्रों पूर्व पंसस मनोज यादव उर्फ मुन्ना, संजय यादव व बहू प्रभारी प्रधानाध्यापक तनुजा देवी समेत छह लोगों के विरुद्ध फलका थाने में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि उनके दोनों पुत्र शराब के नशे में धुत होकर शनिवार की शाम उनके घर पहुंचे व गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे. उनके दोनों पुत्र रोजाना शराब के नशे में उनके घर आकर अभद्र व्यवहार करते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते हैं. जबकि, दोनों पुत्रों में संपत्ति बांट चुकी हूं.
हालांकि, मीणा देवी दोनों बेटों से अलग रहती हैं. फलका थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया मनोज व संजय की जांच ब्रेथ एनालाइजर से कोढ़ा में कराने पर अल्कोहल की मात्रा मिली है. मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.