बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे परीक्षार्थी
Advertisement
जिले भर से परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा, की सराहना
बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे परीक्षार्थी कटिहार : झमाझम बारिश के बीच प्रभात खबर और सीमेज के संयुक्त तत्वावधान में मैनेजमेंट एवं आइटी स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2016 की परीक्षा एसबीपी विद्या विहार स्कूल, सिरसा में आयोजित की गयी. इस परीक्षा में बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभागियों ने हिस्सा […]
कटिहार : झमाझम बारिश के बीच प्रभात खबर और सीमेज के संयुक्त तत्वावधान में मैनेजमेंट एवं आइटी स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2016 की परीक्षा एसबीपी विद्या विहार स्कूल, सिरसा में आयोजित की गयी. इस परीक्षा में बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बारिश के बावजूद जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आये बच्चों ने परीक्षा में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखायी. 1.4 करोड़ की इस स्कॉलरशिप परीक्षा में अनामिका शर्मा, मंदिरा दत्ता, मुन्नी कुमारी,
मो अशरफ जेशान, मो शहादत आलम, मो जुल्फिकार महबूब, नेहा कुमारी, सूरज कुमार, सूरज कुमार, नजराना खातून, नवीन कुमार रॉय, ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी, जानकी कुमारी, निर्भय कुमार गुप्ता, शांशू जोहा, मो मिजानुर रहमान, आशीष कुमार अग्रवाल, मो रियाजुद्दीन सहित अन्य विद्यार्थी शामिल हुए. परीक्षार्थियों ने एक स्वर से प्रभात खबर व सीमेज के इस कदम की प्रशंसा की और इसे भविष्य निर्माण के लिए बेहद महत्वपूर्ण करार दिया.
साथ ही कहा कि भविष्य संवारने के लिए इससे बेहतर प्लेटफॉर्म और क्या हो सकता है. अनामिका शर्मा ने कहा कि ऐसी परीक्षा
से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है. मंदिरा दत्ता ने कहा कि उन्हें इस परीक्षा से काफी उम्मीदें हैं और आगे वह बेहतर करेंगी. मुन्नी कुमारी ने कहा कि परीक्षा से प्रतियोगिता की भावना प्रबल होती है. मो अशरफ जेशान कहते हैं कि प्रभात खबर व सीमेज द्वारा आयोजित परीक्षा मील का पत्थर साबित होगी और आगे भी ऐसी परीक्षाएं
आयोजित की जानी चाहिये. मो जुल्फिकार महबूब कहते हैं कि उनकी परीक्षा अच्छी गयी और परीक्षा में पूछे गये सवाल भी काफी रोचक थे. नेहा कुमारी कहती हैं परीक्षा में अधिकांश अंग्रेजी से जुड़े सवाल थे, जो कि उनके लिए बेहद आसान साबित हुए. उन्होंने प्रभात खबर और सीमेज की पहल की प्रशंसा की. सूरज का कहना है कि ऐसी परीक्षाएं बेशक आज के माहौल के लिए बेहद उपयोगी है. नजराना खातून, नवीन कुमार रॉय, सूरज कुमार, सोनी कुमारी, ज्योति कुमारी, जानकी कुमारी का कहना है कि उन्होंने अन्य परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ स्कॉलरशिप की परीक्षा के लिए विशेष तौर पर तैयारी की थी.
निर्भय कुमार गुप्ता, शांशू जोहा, मो मिजानूर रहमान, आशीष कुमार अग्रवाल, मो रियाजुद्दीन ने कहा कि यह बेहतर कदम है और परीक्षा हॉल में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई. उनकी तैयारी के अनुरूप ही प्रश्न पूछे गये थे. उन्होंने प्रभात खबर और सीमेज के इस कदम की सराहना की.
इस मौके पर सीमेज पटना के फेकेल्टी मेंबर अभिषेक कुमार ने कहा कि इस स्कॉलरशिप परीक्षा में पास हुए प्रथम 20 परीक्षार्थियों को सीमेज की ओर से मुफ्त पढ़ाई के साथ-साथ रहन-सहन की व्यवस्था की जायेगी. वहीं अंडर 500 रैंकर्स को 51 हजार रुपये दिये जायेंगे. इस दौरान एसबीपी विद्या विहार के शिक्षक उत्तम कुमार ग्वाला, कुमार सुख नंदन समेत प्रभात खबर की पूरी टीम मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement