कैंडिल जला कर राजदेव को दी श्रद्धांजलि
Advertisement
सभा कर पत्रकार की हत्या पर जताया आक्रोश
कैंडिल जला कर राजदेव को दी श्रद्धांजलि कटिहार : पत्रकार हत्याकांड के खिलाफ युवा कटिहार की जन आक्रोश सभा मंगलवार को शहीद चौक पर हुई. युवा कटिहार के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के खिलाफ सभा का आयोजन किया. संगठन के संरक्षक समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र के चौथे […]
कटिहार : पत्रकार हत्याकांड के खिलाफ युवा कटिहार की जन आक्रोश सभा मंगलवार को शहीद चौक पर हुई. युवा कटिहार के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के खिलाफ सभा का आयोजन किया. संगठन के संरक्षक समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला बंद करो, राजदेव के हत्यारों को फांसी दो, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दो, पत्रकारों की सुरक्षा आदि का नारा लगा रहे थे.
सभा के पूर्व सिवान के पत्रकार एवं झारखंड के चतरा में अपराधियों द्वारा मारे गये इंद्रदेव यादव को कैंडिल जला कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर श्री कुणाल ने कहा कि पत्रकारों की हत्या लोकतंत्र पर हमला है. समाज इसे बरदाश्त नहीं करेगा. चौथे स्तंभ की सुरक्षा सरकार का दायित्व सरकार पर है.
स्व राजदेव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकार थे. राज्य में बंदूक की गोलियों से कलम की धार नहीं रुकेगी. दो पत्रकारों की हत्या हो गयी, लेकिन अब तक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने राजदेव हत्याकांड में राज्य सरकार द्वारा सीबीआइ जांच के लिए अनुशंसा का स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद यादव, सागर सिंह सेठ्ठी, अभय सिंह, विनोद साह, गणेश चंद्रा, पवन राय, उमेश सिंह कुशवाहा, रवि ठाकुर, विनोद सिंह, मनोज झा, विपिन सिंह, गौतम साहा, राजेंद्र राय, अजीत पासवान, नीरज यादव, नवीन सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement