17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 मरीजों का हुआ इलाज

कटिहार : भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी द्वारा पांच दिवसीय मुफ्त एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन स्थानीय जैन भवन में किया गया. शिविर का उद्घाटन रेडक्राॅस अध्यक्ष अनिल चमरिया, सचिव डॉ रंजना झा और एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉ सन्नो इंदोरिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. अपने संबोधन में अध्यक्ष ने कहा कि रेडक्रास हमेशा से […]

कटिहार : भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी द्वारा पांच दिवसीय मुफ्त एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन स्थानीय जैन भवन में किया गया. शिविर का उद्घाटन रेडक्राॅस अध्यक्ष अनिल चमरिया, सचिव डॉ रंजना झा और एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉ सन्नो इंदोरिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. अपने संबोधन में अध्यक्ष ने कहा कि रेडक्रास हमेशा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के लोगों को सुविधा उपलब्ध कराती रही है

जो कि यहां उपलब्ध नहीं है. डॉ रंजना झा ने कहा कि डॉ सन्नो इंदोरिया चेन्नई की लब्ध थेरेपिस्ट हैं. उनकी एक्यूप्रेशर क्लिनिक का दक्षिण भारत में विशेष नाम है. वहीं डॉ सन्नो ने अपने संबोधन में कहा कि एक्यूप्रेशर एक नैसर्गिक थेरेपी है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और न ही इस चिकित्सा पद्धति में किसी दवा की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि इस पांच दिवसीय शिविर में कई मरीजों को इसका लाभ मिलेगा.

शिविर के प्रथम दिन 25 मरीजों को इस थेरेपी का लाभ प्रदान किया गया. शिविर में सर्विकल, स्पांडलाइटिस, साइटिका, माइग्रेन, एड़ी व पीठ दर्द, घुटने का दर्द, स्लिप डिस्क समेत अन्य मर्ज का इलाज किया गया. प्रबंध समिति के आलोक सिन्हा, विनोद अग्रवाल, संतोष गुप्ता ने कहा कि अधिकांश मरीजों ने थेरेपी के बाद दर्द में राहत की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें