कटिहार : समाहरणालय समीप कारगिल पार्क में गुरुवार को दिन के 12 बजे उस वक्त हास्यास्पद स्थिति पैदा हो गयी, जब बीएमपी का एक जवान नशे में धुत होकर ड्रामा करने लगा. उसके बाद वह बेहोश होकर पार्क में ही गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही उत्पाद पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में धुत बीएमपी के जवान को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गयी. नशे में उक्त जवान अनाप-शनाप बक रहा था.
इसी दौरान लोगों की नजर उक्त जवान पर पड़ी, तो वहां भीड़ जुट गयी. इधर पुलिस के जवान के नशे में होने की शिकायत उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा को मिली. उनके निर्देश पर उत्पाद निरीक्षक कृष्ण कुमार, अवर निरीक्षक मो सिराज, संजय सहित सहायक थाना पुलिस पार्क में पहुंची व अचेता अवस्था में उक्त सिपाही को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भरती कराया. नशा मुक्ति केंद्र के डॉ बीके गोपालका ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराने की सलाह दी. फिर उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. भरती कराने से पूर्व उसका मेडिकल जांच कराया गया, जिसमें डॉ बी सरकार ने ताड़ी पीने की बात कही.