कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक नासिरगंज में दीवार खड़ी करने में हुई विवाद मारपीट में तब्दील हो गयी. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष् के तीन लोगों पर जानलेवा हमला बोल कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. अन्य परिजनों व स्थानीय लोगों के मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के क्रम में घायल हैदर अली ने बताया कि वह उसके घर में बांस की टाटी लगी थी.
वह भी पुरी तरह से जर्जर हो गयी थी. जिसे लेकर हैदर अपनी जमीन पर दीवार खड़ी करने के लिए मजदूर लगाया. सुबह मजदूर आया और बांस की टाटी को हटाकर दीवार देने के लिए गड्ढा करने लगा. मजदूर को दीवार बनाने की तैयारी में देख हमीद अंसारी व अन्य सदस्यों ने हैदर को दीवार देने की मनाही की. इस पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गयी.
हैदर ने बताया कि विपक्षी में हमीद, इमरान, मंजूर सहित आधा दर्जन से भी अधिक लोगों ने लाठी डंडा से हैदर पर हमला बोल दिया. इसमें हैदर गंभीर रूप से घायल हो गया. पिता को बचाने गये ताहिर को भी उनलोगों ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को लेकर घायल पक्ष नगर थाना पहुंचे जहां से उसे पहले इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना बाबत घायल के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.