पूरा बाजार होली के रंगों में डूब चुका है और चारों तरफ होली गीतों के धूम मची हुई है
Advertisement
होलिका दहन आज, लोगों का उत्साह चरम पर
पूरा बाजार होली के रंगों में डूब चुका है और चारों तरफ होली गीतों के धूम मची हुई है कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होली का सुरूर परवान चढ़ने लगा है. पूरा बाजार होली के रंगों में डूब चुका है. चारों तरफ होली की गीतों के धूम मची हुई है. दूसरी […]
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होली का सुरूर परवान चढ़ने लगा है. पूरा बाजार होली के रंगों में डूब चुका है. चारों तरफ होली की गीतों के धूम मची हुई है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण व परंपरागत तरीके से भाईचारा बनाये रखते हुए होली मनाने की अपील लोगों से की है. होली को लेकर कई जगहों पर मिलन समारोह की तैयारी चल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव के सरगर्मी के बीच होली पूरे रंग पूरे शबाब पर है.
हर जगह होली को लेकर चर्चाएं शुरू हो गयी है. शहर के शिव मंदिर चौक सहित विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन की तैयारी भी चल रही है. मंगलवार को होलिका दहन की वजह से लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जबकि बुधवार को रंगों का त्योहार होली होने की वजह से लोग नये-नये पकवान बनाने को लेकर खाद्य सामग्री की खरीददारी में जुट गये हैं.
सज गया बाजार
शहर के शिव मंदिर चौक, बड़ा बाजार, मंगल बाजार, एमजी रोड, फलपट्टी, श्यामा टाकिज रोड, शहीद चौक, बिनोदपुर, मिरचाईबाड़ी सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न बाजारों व सार्वजनिक स्तरों पर रंगों का त्योहार होली को लेकर रंग-गुलाल से बाजार सज गया है.
अलग-अलग किस्म के आकर्षक पिचकारी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. खासकर बच्चों में रंग और पिचाकारी को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. अलग-अलग रेंज में पिचकारी होने की वजह से हर तबके के लोग पिचकारी खरीद रहे हैं. वहीं अलग-अलग भेराइटी के रंग-गुलाल, टोपी आदि से बाजार पटा हुआ है.
होली गीतों की धूम
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होली गीतों की धूम मची है. हर गली-मुहल्ले व गांवों के साथ-साथ हाट-बाजार में भी होली गीतों की धूम मची हुई है. हालांकि लोक कला पर आधारित गीतों के बजाय उसके स्थान पर डीजे, मोबाइल, स्पीकर आदि के जरिये लोग होली गीतों का आनंद उठा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement