चालक ट्रक लेकर मधेपुरा से जा रहा था भागलपुर, डरा-धमका कर लिये पांच हजार रुपये
Advertisement
ट्रक चालक से रंगदारी लेने वाले तीन गिरफ्तार
चालक ट्रक लेकर मधेपुरा से जा रहा था भागलपुर, डरा-धमका कर लिये पांच हजार रुपये कुरसेला : ट्रक से रंगदारी वसूलने वाले तीन युवकों को पुलिस ने शुक्रवार रात कुरसेला नया चौक से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये देवानंद सिंह (22), दीपक कुमार सिंह (35), राकेश कुमार (25) थाना क्षेत्र के कोशकीपुर ग्राम के निवासी […]
कुरसेला : ट्रक से रंगदारी वसूलने वाले तीन युवकों को पुलिस ने शुक्रवार रात कुरसेला नया चौक से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये देवानंद सिंह (22), दीपक कुमार सिंह (35), राकेश कुमार (25) थाना क्षेत्र के कोशकीपुर ग्राम के निवासी हैं. तीनों युवकों पर ट्रक चालक को भयादोहन कर बतौर रंगदारी पांच हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया गया है.
इस बाबत पीड़ित ट्रक चालक द्वारा रंगदारी लेने वाले तीनों युवकों के विरुद्ध कुरसेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में ट्रक चालक मतीश यादव ग्राम सकरैली थाना मौरो जिला गोपालगंज द्वारा बताया गया है कि वह मधेपुरा से ट्रक लेकर भागलपुर जा रहा था. रास्ते में कुरसेला-बल्थी महेशपुर के बीच एसएच-77 किनारे पार्वती होटल के समीप भोजन करने के लिए ट्रक को खड़ा किया था. उस समय रात के तकरीबन दस बज रहे थे.
अचानक बाईक सवार तीन युवक उनके पास आया और उसे ट्रक से नीचे उतरने के लिए कहने लगा. ट्रक से नहीं उतरने पर युवकों द्वारा जबरन नीचे उतार कर भयादोहन कर उनके जेब से बतौर रंगदारी के नाम पर पांच हजार रुपया, एक मोबाइल फोन ले लिया. कहा गया तुम इस लाइन में बराबर चलते हो. इसलिए रंगदारी देना होगा. राशि लेकर तीनों युवक बाइक पर सवार हो कुरसेला नया चौक की ओर चले गये. जिसका तत्काल ट्रक से पीछा करते हुए वह कुरसेला चौक पहुंचा.
यहां पहुंच कर उसने पुलिस वाहन को देखा. जहां जाकर पुलिस को रंगदारी लेने की घटना की सूचना दी. रंगदारी वसूल करने वाले तीनों युवक बाइक लगा कर कुरसेला चौक पर मौजूद थे. थाना अध्यक्ष अनोज कुमार, अनि बीके सिंह, सअनि बब्बन सिंह ने मामले की सूचना पर फौरी कार्रवाईकरते हुए ट्रक चालक के निशानदेही पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. थाना कांड संख्या 42/16 में ट्रक चालक की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement