पुलिस अभिरक्षा में चल रहा दोनों का इलाज.
Advertisement
दो चोर धराया, लोगों ने की जम कर पिटाई
पुलिस अभिरक्षा में चल रहा दोनों का इलाज. कटिहार : नया टोला निवासी सूरज यादव पिता स्व चंद्रेश्वर यादव अपने एक दोस्त रोजितपुर निवासी श्रवण कुमार साह पिता स्व हरि साह के साथ पड़ोस के घर के चवन्नी यादव के घर में बीती देर रात चोरी की नियत से छत पर चढ़कर प्रवेश कर गया. […]
कटिहार : नया टोला निवासी सूरज यादव पिता स्व चंद्रेश्वर यादव अपने एक दोस्त रोजितपुर निवासी श्रवण कुमार साह पिता स्व हरि साह के साथ पड़ोस के घर के चवन्नी यादव के घर में बीती देर रात चोरी की नियत से छत पर चढ़कर प्रवेश कर गया.
उन दोनों की आहट सुन कर घरवाले जग गये और शोर मचाने लगे.
यह देख दोनों आरोपी सूरज व श्रवण ने छत से नीचे छलांग लगा दिया. छत से नीचे कूदते ही दोनों को काफी चोट आयी और दोनों भाग नहीं पाये जिसे स्थानीय लोगों व घर के सदस्यों ने दबोच कर उसकी जम कर धुनाई की और घटना की जानकारी स्थानीय नगर थाना पुलिस को दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष ने नगर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक को पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा व दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
जहां उसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में हो रही है. इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूरज यादव पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुका है. यहां तक कि आरोपी सूरज एक बार रिमांड होम से भी फरार हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement