मनिहारी (कटिहार) : मनिहारी थाना क्षेत्र के केवाला सीज निवासी दिलमोहन राजपाल के कटिहार कोर्ट में दायर परिवाद पर साहेबगंज सीओ, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित 16 पर फसल लूट की प्राथमिकी मनिहारी थाने में दर्ज की गयी है. मनिहारी निवासी दिलमोहन राजपाल के
Advertisement
सीओ, थानाध्यक्ष सहित 16 लोगों पर प्राथमिकी
मनिहारी (कटिहार) : मनिहारी थाना क्षेत्र के केवाला सीज निवासी दिलमोहन राजपाल के कटिहार कोर्ट में दायर परिवाद पर साहेबगंज सीओ, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित 16 पर फसल लूट की प्राथमिकी मनिहारी थाने में दर्ज की गयी है. मनिहारी निवासी दिलमोहन राजपाल के सीओ, थानाध्यक्ष सहित… अनुसार पर 15 जनवरी को मनिहारी अंचल के बैजनाथपुर मौजा […]
सीओ, थानाध्यक्ष सहित…
अनुसार पर 15 जनवरी को मनिहारी अंचल के बैजनाथपुर मौजा में 23 एकड़ जमीन पर लगी कलाई फसल व सरसों फसल की जबरदस्ती थ्रेसिंग कर अपराधी अपने साथ ले गये, जबकि वह जमीन हमारी है. हम लोग मनिहारी अंचल को लगान रसीद देते हैं. उस दिन खेत में जाने पर जबरन उन्हें भगा दिया गया. लगभग डेढ़ सौ क्विंटल कलाई टेलर पर लोड करके अपराधी ले गये. इससे हम लोगों को लगभग दस लाख पचास हजार रुपये की क्षति हुई है.
साहेबगंज सीओ व मुफस्सिल थानाध्यक्ष के सहयोग से परिवादी के लाखों रुपये की कलाई लूट ली गयी. दिलमोहन राजपाल के आवेदन पर साहेबगंज सीओ विपिन कुमार दूबे, मुफस्सिल साहेबगंज थानाध्यक्ष ब्रजेश्वर चतुर्वेदी, मो काबा पुल्ला, मुस्तफा कमाल, अब्दुल हकीम, शाहजहां, मो अब्दुल्लाह, मो कलाम, जुल्लू रहमान, मो इलियाश, मो कासिम, मो मुकम्मिल, संजीव उर्फ टुनटुन तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, पप्पू तिवारी, सुबोध तिवारी पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. वहीं साहेबगंज सीओ के अनुसार, वह झारखंड के साहेबगंज अंचल की जमीन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement