Advertisement
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा शिवालय
श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र, गाय का दूध, गुड़, फल सहित भांग व धतूरे के पौधे व उसके फूल को चढ़ा कर मन्नतें मांगी. कटिहार : जिले में महाशिवरात्री को लेकर सोमवार को शिव मंदिर हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान होता रहा. शिवमंदिरों में घंटियों की ध्वनि लगातार प्रवाहित हो रही थी. शंख फूंके […]
श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र, गाय का दूध, गुड़, फल सहित भांग व धतूरे के पौधे व उसके फूल को चढ़ा कर मन्नतें मांगी.
कटिहार : जिले में महाशिवरात्री को लेकर सोमवार को शिव मंदिर हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान होता रहा. शिवमंदिरों में घंटियों की ध्वनि लगातार प्रवाहित हो रही थी. शंख फूंके जा रहे थे.
सुबह से ही मंदिरों में लोगों की भीड़ इस कदर उमड़ी थी कि किसी प्रकार श्रद्धालु शिव मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना कर पा रहे थे. शहरी क्षेत्र के शिव मंदिरों में महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिली. सोमवार की सुबह हिंदु धर्मावलंबियों ने सर्वप्रथम अपने घर की साफ सफाई कर तदुपरांत स्नान ध्यान कर फूल- प्रसाद व भोला जी के खास चढ़ावा बेलपत्र, भांग, धतूरे के पौधे एकत्रित कर मंदिर की ओर रवाना हो गये.
यह सिलसिल वैसे तो पूरे दिन चलता रहा. महिलाएं अपने पति की दीर्घायु व कुंवारी कन्या सुंदर वर के लिए कामना करते हुए भगवान शिव को जलाभिषेक किया. मंदिरों में शिवलिंग पर बेलपत्र, गाय का दूध, गुड़, फल सहित भांग व धतूरा के पौधे व उसके फूल को शिवलिंग पर चढ़ाया. इस त्योहार में अधिकांशत: महिला श्रद्धालु उपवास रखती हैं. इसमें कई पुरुष श्रद्धालु भी उपवास रख कर भगवान शिव की अाराधना करते हैं
शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
शहरी क्षेत्र के शिव मंदिर चौक स्थित शिवमंदिर, बाटा चौक स्थिति मंदिर, बीएमपी मंदिर, बिनोदपुर मंदिर, तीनगछिया चौक स्थित शिवमंदिर, दुर्गास्थान चौक स्थित शिवमंदिर, संतोषी चौक शिवमंदिर, बिनोदपुर स्थित शिवमंदिर, बरमसिया, ललियाही, हवाई अड्ढा चौक स्थित शिवमंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
महिला श्रद्धालुओं की खासा भीड़ इन मंदिरों में थी. मंदिरों में श्रद्धालु बड़ी ही निष्ठा से भगवान शिव की पूजा में व शिवलिंग की पूजा अर्चना कर रहे थे. श्रद्धालु शिवलिंग को विधि अनुसार पूजा कर रहे थे. शिवलिंग पर जलाभिषेक उपरांत, दूध, गुड़ सहित अन्य प्रसाद व पुष्प व बेलपत्र से शिवलिंग को सजा कर अपने पति की दीर्घायु व अपने परिवार के लिए मंगल कामना कर रहे थे. चारों ओर बस शिव ही शिव गुंजायमान हो रहा था. महाशिवरात्रि का त्योहार में श्रद्धालु उपवास रखते है जिसमें कई बच्चे भी उपवास रखकर भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते हैं.
शिवरात्रि पर गोरखधाम मंदिर में लाखों लोगों ने किया जलाभिषेक :
आजमनगर. आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध गोरखनाथ धाम मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया, जो प्राचीन शिव मंदिरों में से एक गोरखधाम मंदिर के मानस लिंग पर जलाभिषेक किया. जिसकी ख्याति कटिहार से निकल कर पड़ोसी राज्यों सहित भूटान, नेपाल तक फैलने के कारण हर वर्ष श्रद्धालुओं की तादाद में वृद्धि होता दिख रहा, जो आस्था का पुख्ता परिचय है और मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैल चुकी है. आसपास के सीमावर्ती राज्यों सहित आसाम, नेपाल देश से भी हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने मनिहारी उत्तरवाहिनी गंगा जल से मानस लिंग का जलाभिषेक किया. कोढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड के शिवालय में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. मालूम हो कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जहां प्रखंड क्षेत्र के कोढ़ा, भटवारा, पवई, खेरिया, शिशिया, कोलासी, कोढ़ा थाना परिसर, गेड़ाबाड़ी बाजार सहित दर्जनों शिव मंदिर को स्थानीय पूजा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा आकर्षक रूप में सजाया गया है.
बरारी प्रतिनिध के अनुसार, प्रखंड क्षेत्रों के शिवालयों मंदिर में महाशिवरात्रि पर व्रतियों ने जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी. अपार भीड़ में महाशिवरात्रि पर श्रद्धा भाव के साथ पूरे दिन व्रत रख कर महादेव माता पार्वती की विवाह उपरांत फलाहार किया.
डंडखोरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में सोमवार को महाशिवरात्रि को लेकर चहल-पहल रही. बलुआ टोला स्थित शिवालय में पूजा अर्चना को लेकर तांता लगा रहा. दो दिवसीय मेला का भी शुभारंभ किया गया. दूसरे ओर डंडखोरा शिव मंदिर, दुर्गास्थान शिवमंदिर, सौरिया सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थापित शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
प्राणपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. फागुन माह के चतुर्दशी के शुभ अवसर पर आस्था के महापर्व शिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रखंड क्षेत्र के तमाम युवक-युवतियों ने विभिन्न प्रकार स्वरूप तैयार कर क्षेत्र के तमाम शिव मंदिर में पहुंचकर कर धूप, दीप, गंगा जल, दूध, पान, सुपारी, जय, फल, फूल एवं धतुरा का चढ़वा चढ़ा कर जलाभिषेक किया गया.
कोढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड के शिवालय में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. मालूम हो कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जहां प्रखंड क्षेत्र के कोढ़ा, भटवारा, पवई, खेरिया, शिशिया, कोलासी, कोढ़ा थाना परिसर, गेड़ाबाड़ी बाजार सहित दर्जनों शिव मंदिर को स्थानीय पूजा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा आकर्षक रूप में सजाया गया है.
अमदाबाद प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया गया. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर के परिसर में महा शिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया है. वहीं बाखरगंज, गोपालपुर चौक, लक्खी टोला, जोड़ा मंदिर, चौक चामा सहित प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर काफी भीड़ लगी रही. जिसमें कुंवारी कन्याओं का अधिक भीड़ देखी गयी. उधर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर चौकिया पहाड़पुर पंचायत के गदाई दियारा में 24 प्रहर हरि संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है.
कुरसेला प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व आस्था भक्ति भावों से मनाया गया. शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. हर-हर महादेव के जयघोष व भक्ति भजनों से वातावरण ओत-प्रोत बना रहा. महिलाओं ने अराध्यदेव महादेव की पूजा अर्चना कर मनोवांछित कामनाओं की याचना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement