9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा . सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा

30871 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा बनाये गये हैं 31 परीक्षा केंद्र इस बार 11 से 18 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों 16629 छात्र हैं, जबकि 14242 छात्राएं हैं. शहरी क्षेत्र में 22 तथा मनिहारी व बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में चार एवं पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिला प्रशासन ने स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा […]

30871 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा

बनाये गये हैं 31 परीक्षा केंद्र
इस बार 11 से 18 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों 16629 छात्र हैं, जबकि 14242 छात्राएं हैं. शहरी क्षेत्र में 22 तथा मनिहारी व बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में चार एवं पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिला प्रशासन ने स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की प्रतिबद्धता दोहरायी है.
कटिहार : जिले में 11 मार्च से होने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. डीएम ललन जी व पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है. जिले में कुल 31 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा ली जायेगी.
इंटर परीक्षा की तरह ही मैट्रिक परीक्षा भी स्वच्छ व कदाचारमुक्त कराने की प्रतिबद्धता जिला प्रशासन ने जतायी है. संयुक्त आदेश में परीक्षा को लेकर कई तरह के आदेश दिये गये हैं. इस बार कुल 30871 छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इसमें 16629 छात्र हैं, जबकि 14242 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगी. शहरी क्षेत्र में 22 तथा मनिहारी व बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में चार एवं पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
रैंडमाइजेशन से होगी नियुक्ति
इंटर परीक्षा की तरह ही वीक्षकों की नियुक्ति एनआइसी के जरिये रैंडमाइजेशन के आधार पर की जायेगी. जरूरत से 10 प्रतिशत अधिक वीक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. वीक्षकों के चयन में पारदर्शिता बरतने का निर्देश देते हुए आदेश में कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में गैर शिक्षक व अन्य किसी कर्मचारी को वीक्षण कार्य में नहीं लगाया जायेगा. जिस महाविद्यालय या विद्यालय के परीक्षार्थी किसी परीक्षा केंद्र से संबंध होने की स्थिति में उस महाविद्यालय व विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों को वहां प्रतिनियुक्त नहीं किया जायेगा.
यहां होगी परीक्षा
शहर के उमादेवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी पाठशाला, रामकृष्ण विद्या मंदिर, एमजेएम महिला कॉलेज, महेश्वरी एकेडमी, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज, आदर्श विद्यालय, इंटर कॉलेज बीएमपी-सात, मैरी इमाकुलेट स्कूल बरमसिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन परीक्षा केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा देंगी. वहीं छात्र डीएस कॉलेज, केबीझा कॉलेज, हरिशंकर नायक उवि, गांधी उवि, एमबीटीए इस्लामिया उवि,
बीएमपी-सात, सुर-तुलसी इंटर कॉलेज, उवि कटिहार, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, सीताराम चमरिया डिग्री कॉलेज, मारवाड़ी उमा पाठशाला, चिल्ड्रेंस हैपी होम तथा प्रतिभा पब्लिक स्कूल केंद्र में परीक्षा देंगे. मनिहारी अनुमंडल अंतर्गत बीपीएसपी उवि, कन्या मवि, पीएलएसएन बालिका उवि, बेतेल मिशन स्कूल व बारसोई अनुमंडल अंतर्गत उवि बारसोई, उमवि मौलानापुर, उमवि बारसोई, आदर्श मवि भाग व कन्या मवि बारसोई बाजार को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें