14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली हाथी ने तीन को कुचला, दो मरे

फलका (कटिहार) : पोठिया गांव में शनिवार की सुबह जंगली हाथी ने आतंक फैलाते हुए एक महिला सहित तीन व्यक्ति को कुचल दिया. इसमें पोठिया गांव की सुमन देवी (45) पति सुटो यादव व कारू पंडित (60) पिता स्व कंतु पंडित का मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पोठिया अंसारी टोला के मो इनुस […]

फलका (कटिहार) : पोठिया गांव में शनिवार की सुबह जंगली हाथी ने आतंक फैलाते हुए एक महिला सहित तीन व्यक्ति को कुचल दिया. इसमें पोठिया गांव की सुमन देवी (45) पति सुटो यादव व कारू पंडित (60) पिता स्व कंतु पंडित का मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पोठिया अंसारी टोला के मो इनुस (60) को पट कर अधमरा कर दिया.

उनका इलाज पोठिया पीएचसी में चल रहा है. सूचना पाते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष अनुप कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की सुबह छह बजे

जंगली हाथी ने…
पोठिया के ही सुमन देवी, कारू पंडित, मो इनुस शौचालय के लिए गांव के ही बगल मैदान में गये थे. अभी वह लोग शौच कर ही रहे थे कि अचानक एक जंगली पागल हाथी वहां पहुंच गया और कोहराम मचाने लगा. जैसे ही इन लोगों ने हाथी को देखा भागने लगे. उत्पाती हाथी ने पहले कारु पंडित को दबोच कर पैर से कुचल कर मौके पर ही मार दिया.
वहीं समन देवी को भी पैर से हाथी ने कुचल दिया, जिससे उनकी भी मौत हो गयी. उन्होंने इनुस को भागते हुए पकड़ लिया और पट कर जख्मी कर दिया. इनुस ने चालाकी से सांस को रोक लिया था. हाथी ने मरा समझ कर उसे छोड़ दिया. उसकी जान बच गयी. इससे पहले जंगली गजराज ने पोठिया के कई घरों को तोड़ दिया तथा फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें