12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछुआरा का हक सरकार की मंशा : मणीभूषण निषाद

मछुआरा का हक सरकार की मंशा : मणीभूषण निषाद फोटो नं. 36,37 कैप्सन-मंचासीन अतिथि एवं उपस्थित लोग प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार के प्रांगण में आयोजित मछुआरों की सभा में पहुंचे मछुआरा आयोग के उपाध्यक्ष मणिभूषण निषाद उर्फ राजू का भव्य स्वागत बरारी विधानसभा क्षेत्र की निषादों ने की. मौके पर काफी संख्या […]

मछुआरा का हक सरकार की मंशा : मणीभूषण निषाद फोटो नं. 36,37 कैप्सन-मंचासीन अतिथि एवं उपस्थित लोग प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार के प्रांगण में आयोजित मछुआरों की सभा में पहुंचे मछुआरा आयोग के उपाध्यक्ष मणिभूषण निषाद उर्फ राजू का भव्य स्वागत बरारी विधानसभा क्षेत्र की निषादों ने की. मौके पर काफी संख्या में मछुआरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बिहार सरकार मछुआरा आयोग के उपाध्यक्ष मणिभूषण निषाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मछुआरों के साथ किसी भी प्रकार की अन्याय पर तर्कसंगत कार्रवाई की जायेगी. मछुआरों का उपयोग की वैधानिक व्यवस्था पर किये गये अतिक्रमण को बख्शा नहीं जायेगा. आयोग के उपाध्यक्ष मणिभूषण ने सवाल के जवाब में बताया कि बरारी विधानसभा क्षेत्र में मछुआरों की शेड को अतिक्रमण कर अन्य लोगों द्वारा उपयोग किये जाने एवं लाट पोखर पर बना मत्स्य पालन प्रशिक्षण भवन व पोखर का लाभ मछुआरों को नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि लाभुक मछुआरों को वंचित करने वालों पर कार्रवाई होगी. आयोग उपाध्यक्ष ने बताया कि मत्स्य विभाग को लापरवाही पर तलब किया जायेगा. मछुआरा आयोग के उपाध्यक्ष ने बताया कि 1984 में नियम बना कि सभी जलकरों को सैरात के रूप में मत्स्य विभाग को हस्ताक्षरित भी किया गया है. यदि ऐसा नहीं किया जा रहा है तो डीएम से बात कर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. उपाध्यक्ष ने कहा सभी मछुआरा भाइयों को उनकी मौलिक अधिकार से परिपूर्ण करने की जिम्मेदार है. हम सभी एक साथ मिल कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंशा को आत्मसात करेंगे. क्योंकि आपने ही इतनी बड़ी सफलता दिलायी है. सभा का मंच संचालन उमेश सिंह निषाद, अध्यक्षता मदन मोहन निषाद, अध्यक्ष जिला निषाद संघ ने किया. विशिष्ट अतिथि पप्पू सिंह निषाद, इंद्रानंद मंडल, विभीषण सहनी, विनोद मंडल, जिला युवा निषाद मंच कटिहार के अध्यक्ष विनय सिंह निषाद, जिला सचिव अजय मंडल, उपाध्यक्ष सुशील कुमार चौधरी, हरिहर चौधरी, कुरसेला के अर्जुन सहनी, पंकज कुमार, सत्यनारायण चौधरी, राजकुमार, प्रो लक्ष्मी चौधरी, महेश सिंह, पूर्व मुखिया बखरी सहित काफी संख्या में मछुआरा निषाद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें