अग्निपीड़ितों के बीच सहायता राशि वितरित फोटो नं. 33 कैप्सन -सहायता राशि वितरित करते विधायक व अन्य.प्रतिनिधि, बारसोई प्रखंड के नलसर पंचायत में विधायक महबूब आलम ने अग्निपीड़ितों के बीच सहायता राशि का वितरण किया. ज्ञात हो कि शनिवार अर्ध रात्रि के बाद अचानक आग लगने से ललसर ग्राम के तीन परिवारों का घर जल कर राख हो गया था. इस अवसर पर श्री आलम ने कहा कि अग्नि कांड हमारे क्षेत्र की एक विकट समस्या है. जिस पर काबू पाने का एकमात्र तरीका सावधानी बरतना है. अगर हमारे ग्रामीण क्षेत्र के लोग खासकर महिलाएं अगर सावधानी पूर्वक खाना बनाये और राख को अच्छी तरह से बुझाने के बाद ही फेंके तो बहुत हद तक इस पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि चुल्हे की आग, जानवरों के घरों के घुरों की आग से अक्सर अग्निकांड जैसी घटनाएं घटती है. इसलिए सावधानी जरूरी है. इस अवसर पर पीडि़त नाजिया खातून, मुसतरण खातून व बुली खातून को प्रति परिवार 68 सौ रुपये सहायता राशि प्रदान की गयी. इस अवसर पर सीओ विजय कुमार सिंध, सीआइ एहसान अली, कर्मचारी मनोज चौड़ी, कॉमरेड इम्तियाज अली, उमेश यादव, मो भुला, रिंकू सिंह, खिदीर बख्श आदि लोग उपस्थित थे.
अग्निपीड़ितों के बीच सहायता राशि वितरित
अग्निपीड़ितों के बीच सहायता राशि वितरित फोटो नं. 33 कैप्सन -सहायता राशि वितरित करते विधायक व अन्य.प्रतिनिधि, बारसोई प्रखंड के नलसर पंचायत में विधायक महबूब आलम ने अग्निपीड़ितों के बीच सहायता राशि का वितरण किया. ज्ञात हो कि शनिवार अर्ध रात्रि के बाद अचानक आग लगने से ललसर ग्राम के तीन परिवारों का घर जल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement