कब्रिस्तान की भूमि विवाद को दोनों पक्षों की सहमति से सुलझाया फोटो नं. 36 कैप्सन-बैठक में उपस्थित सीओ, थानाध्यक्ष व ग्रामीण. प्रतिनिधि, बरारी प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के आजमपुर-शंकरगंज आदिवासी टोला में कब्रिस्तान की जमीन विवाद को लेकर सीओ व सेमापुर ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में पंचायत के ग्रामीण की बैठक कर कब्रिस्तान भूमि विवाद का हल निकाला गया. दोनों पक्षों की सहमति के साथ हुए समाधान से माहौल शांत हुआ. रविवार के पूर्वाह्न ग्यारह बजे अंचलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, सेमापुर ओपी अध्यक्ष अमृत कुमार साह व मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया अब्दुल हुसैन सहित ग्रामीणों ने दुर्गापुर आजमपुर गंज आदिवासी टोला में विवादित कब्रिस्तान बगल की जमीन को देखा, पूरी तहकीकात के बाद दुर्गापुर के पूर्व मुखिया अब्दुल की अध्यक्षता में आदिवासी टोला में बैठक की गयी. बैठक में सीओ ओपी गुप्ता व थानाध्यक्ष एके साह की मौजूदगी में काफी वाद-विवाद के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी. जानकी देवी की दो एकड़ 26 डिसमिल जमीन, जिससे वह मिट्टी काट कर बेच रही थी. उस जमीन के साथ आदिवासी का कब्रिस्तान भी है. आदिवासी समुदाय द्वारा मिट्टी काटने से मना करने पर कई दिनों से यह विवाद उलझा हुआ था. ग्रामीणों व पदाधिकारी की उपस्थिति में जानकी देवी पति रामस्वरूप सहनी जो कटिहार निवासी है की मौजा आजमपुर शंकरगंज, थाना नंबर 166, खाता 729, रकवा 2.26 एकड़ में से बीस डिसमिल यानी पांच कट्ठा जमीन आदिवासी के कब्रिस्तान के लिए सभी पंचों के बीच स्वेच्छा से पंचनामा बना कर दिया गया और कई दिनों से चल रहे भूमि विवाद को निपटाने में पदाधिकारी को सफलता मिली. सभी पंचों व ग्रामीणों के समक्ष दोनों पक्षों ने एकरारनामा पर अपना-अपना हस्ताक्षर किया. भूमि विवाद को समाप्त करने में सहयोग करने वाले दिनेश मंडल, सुनील मरैया, मनोवर राय, मनोज मरैया, जागेसर साह, संजय सहनी, छोटेलाल मरैया, सेकार मरैया, गुरूदुरूल मरैया सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
कब्रस्तिान की भूमि विवाद को दोनों पक्षों की सहमति से सुलझाया
कब्रिस्तान की भूमि विवाद को दोनों पक्षों की सहमति से सुलझाया फोटो नं. 36 कैप्सन-बैठक में उपस्थित सीओ, थानाध्यक्ष व ग्रामीण. प्रतिनिधि, बरारी प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के आजमपुर-शंकरगंज आदिवासी टोला में कब्रिस्तान की जमीन विवाद को लेकर सीओ व सेमापुर ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में पंचायत के ग्रामीण की बैठक कर कब्रिस्तान भूमि विवाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement