10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवर लोडेड ट्रकों के परिचालन से पुल पर मंडरा रहा खतरा

ओवर लोडेड ट्रकों के परिचालन से पुल पर मंडरा रहा खतरा प्रतिनिधि, कदवासोनेली-कदवा पीडब्ल्यूडी पथ पर ओवरलोडिंग ट्रकों का भारी संख्या में परिचालन बेरोक-टोक जारी है. जानकारी के अनुसार उक्त पथ पर चलने वाले ट्रकों में गिट्टी एवं बालू मुख्य रूप से लाद कर ले जाया जाता है. ओवर लोडिंग ट्रकों के परिचालन से न […]

ओवर लोडेड ट्रकों के परिचालन से पुल पर मंडरा रहा खतरा प्रतिनिधि, कदवासोनेली-कदवा पीडब्ल्यूडी पथ पर ओवरलोडिंग ट्रकों का भारी संख्या में परिचालन बेरोक-टोक जारी है. जानकारी के अनुसार उक्त पथ पर चलने वाले ट्रकों में गिट्टी एवं बालू मुख्य रूप से लाद कर ले जाया जाता है. ओवर लोडिंग ट्रकों के परिचालन से न केवल सरकार को भारी राजस्व का घाटा हो रहा है. वरन इस पथ अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न स्कूल, कई पाइल पुल अब पूर्णत: ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है. जिसमें एक पुल सपनी पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. जबकि शेष बचे कोछखाली बाड़ी पुल, शिवगंज मोड़, काली मंदिर पुल और बभनगांव पुल पर भारी क्षमता वाले वाहनों के परिचालन पर पथ निर्माण विभाग द्वारा रोक लगाया गया है. बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से नियमों को ताक पर रख कर ओवर लोडिंग वाहनों को चलाया जा रहा है. इन ट्रकों का परिचालन आये दिन रात्रि के नौ बजे से आरंभ हो जाता है. कई माह पूर्व तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल ने ओवर लोडिंग वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया था. परंतु उनके स्थानांतरण पश्चात स्थिति पूर्ववत बन गयी. बताया जाता है कि प्रतिदिन एक सौ से ज्यादा ट्रकों का परिचालन हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें