21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलगली में दो घर जले, लाखों का नुकसान

अलगली में दो घर जले, लाखों का नुकसान प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के बकिया सुखाय पंचायत के छोटी बीन टोली में गुरुवार की रात्रि लगी आग में दो घर सहित आधा दर्जन गाय व बाछा की जलने से मौत हो गयी. सीओ ओम प्रकाश गुप्ता ने राजस्व कर्मचारी को जांच कर राहत देने का दिया निदेश. प्राप्त […]

अलगली में दो घर जले, लाखों का नुकसान प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के बकिया सुखाय पंचायत के छोटी बीन टोली में गुरुवार की रात्रि लगी आग में दो घर सहित आधा दर्जन गाय व बाछा की जलने से मौत हो गयी. सीओ ओम प्रकाश गुप्ता ने राजस्व कर्मचारी को जांच कर राहत देने का दिया निदेश. प्राप्त जानकारी के अनुसार बकिया सुखाय पंचायत के छोटी बीन टोली में बीती रात्रि घर के निकट लगे घूर से रात्रि बारह बजे जब सभी घर वाले सोये थे. घर सहित गाय के गोहाल में आग पकड़ लिया. देखते ही देखते आग भीषण रूप पकड़ लिया. घर से लोगों को किसी प्रकार बाहर निकाला गया. लेकिन दो घर सहित आधा दर्जन पशु आग की भेंट चढ़ गये. अग्नि पीड़ित जगत महतो पिता काशी महतो का घर व एक ढेन गाय 35000 हजार, चार बाछा 50000 हजार व एक बाछी 10000 व दूसरा पीडि़त परिवार सिमोनी महतो का घर जला. अग्नि कांड में एक लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जाता है. आपदा स्वयं सेवक उमाकांत महतो, उमेश महतो, पैक्स चेयरमैन नरेश महतो, मुखिया अरुण मंडल व पंचायत समिति सदस्य रजीना खातून ने पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. राजस्व कर्मचारी कालेसर सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर पीडि़त से मिल कर जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें