वृद्ध दंपती की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश फोटो नं. 36 से 41 कैप्सन-इसी झोपड़ी में रहते थे वृद्ध दंपती, घर के पास जुटे लोग एवं आमलोगों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, कोढ़ा प्रखंड के फुलवरिया भट्टाटोला गांव में बुधवार रात वृद्ध दंपती की आत्महत्या करने की घटना को लेकर ग्रामीण क्षुब्ध हैं. एक तरफ जहां घटना को लेकर कोढ़ा पुलिस द्वारा हर स्तर पर जांच की जा रही है. वहीं फुलवरिया गांव सहित आस-पड़ोस के ग्रामीण घटना को लेकर क्षुब्ध हैं. ग्रामीण मनोज सिंह कहते हैं कि एक पखवाड़े से सास-पतोहू में छोटी-छोटी बात पर विवाद होता रहता था. इसमें पतोहू वीणा देवी द्वारा अपने सास व ससूर को जान मारने की धमकी भी दी जाती थी. जबकि मृतका के गोतनी कृष्णा देवी कहती है कि हर बात पर विवाद होता था. इसमें वृद्ध को खाना-पीना से लेकर अन्य बातों में वीणा देवी द्वारा परेशान किया जाता . वीणा देवी गाली-गलौज भी करती थी. कभी-कभार हाथापाई तक हो जाती थी. वहीं रामफल सिंह कहते हैं घटना से हमारे परिवार को आघात पहुंचा है. मृतक बड़े चाचा थे. उनकी कोई गलती नहीं थी. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची मृतक की बहन टुनिया देवी कहती है कि वह फोन पर अपने भाई से बातचीत करते रहती थी तथा उन्हें घटना की जानकारी फुलवरिया से मिली. गांव के सुबोध सिंह कहते हैं घटना बुधवार संध्या की है. विवाद के कारण दोनों ने जहर खा लिया और किसी को नहीं बताया. वहीं गांव के अन्य लोग भी घटना से काफी दुखी दिखे. परिवार के लोगों ने कहा कि वृद्ध मृतक अपने भरण-पोषण के लिए मेहनत मजदूरी भी करते थे, जिससे उन्हें व उनकी पत्नी को दो वक्त की रोटी मिलती थी.
BREAKING NEWS
वृद्ध दंपती की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश
वृद्ध दंपती की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश फोटो नं. 36 से 41 कैप्सन-इसी झोपड़ी में रहते थे वृद्ध दंपती, घर के पास जुटे लोग एवं आमलोगों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, कोढ़ा प्रखंड के फुलवरिया भट्टाटोला गांव में बुधवार रात वृद्ध दंपती की आत्महत्या करने की घटना को लेकर ग्रामीण क्षुब्ध हैं. एक तरफ जहां घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement