कटिहार उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद टीम ने बलरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उफरैल गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक बिना नंबर की ई रिक्शा से 65.130 लीटर विदेशी शराब पुलिस ने बरामद कर ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर बारसोई मध् निषेध की टीम ने बलरामपुर थाना क्षेत्र के उफरैल गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला कर बिना नंबर की एक ई रिक्शा से विदेशी शराब बरामद किया. शराब मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने आरोपित चालक को कस्टडी में लेते हुए उसके गाड़ी को जब्त कर लिया. इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अनंत कुमार पिता मदन यादव थाना मनसाही को एक बिना नंबर के ई-रिक्शा से 65.130 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

