बलरामपुर बलरामुर पुलिस ने रविवार को पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे मल्लिकपुर चेक पोस्ट के समीप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक मालवाहक ऑटो में बड़े बक्सा में छुपाकर बिहार सीमा में प्रवेश कर रहे विभिन्न ब्रांडों की 512 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बलरामपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब की खेप बिहार क्षेत्र में आ रही है. प्रशिक्षु पुअनि सुषमा वर्मा के नेतृत्व में पुलिस मल्लिकपुर चेक पोस्ट पर चौकन्नी थी. पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहे मालवाहक ऑटो को शक के आधार पर रोका गया. तलाशी के दौरान वाहन से 512 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. पुलिस ने पूर्णिया जिला निवासी नूर मुहम्मद, पिता शफीक आलम, बेलगाछी, थाना अमौर, जिला पूर्णिया निवासी को गिरफ्तार कर लिया तथा वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को मद्य निषेध अधिनियम के तहत कागजी प्रक्रिया पूरा कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है