कटिहार. मद्य निषेध की टीम ने प्राणपुर रेलवे ब्रिज के निकट मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ चालक सह तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने कटिहार पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय राजमार्ग 81 प्राणपुर थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के निकट वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहे पिकअप वैन ( रजिस्ट्रेशन नंबर – वीआर 11 जीएफ -1247) को रोककर उसकी सघनता से जांच की. इस क्रम में पिकअप से उत्पाद पुलिस ने 455.760 लीटर विदेशी शराब (बीयर) बरामद किया. शराब मिलते ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि तस्कर कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी शीतलपुर सिमरिया का रहने वाला राहुल कुमार मंडल है. तस्कर को गिरफ्तार कर उत्पाद पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

