9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीगुरु हरगोविन्द साहिब का 431वां तीन दिवसीय प्रकाश पर्व मना

श्रीगुरु हरगोविन्द साहिब का 431वां तीन दिवसीय प्रकाश पर्व मना

बरारी उत्तरी भंडारतल पंचायत के गुरुतेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा हुसैना में सिखों के छठे गुरु श्रीगुरु हरिगोविन्द सिंह साहिब महाराज का 431वां तीन दिवसीय प्रकाश पर्व के अंतिम दिन गुरुवार को श्रीगुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठ समाप्ति उपरांत सजे भव्य पंडाल में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब की हजुरी में दीवान सजाया. तख्त श्रीहरि मंदिर शरी पटना साहिब के हजुरी राजी जत्था भाई अरविंद सिंह निरगुन ने गुरुवाणी का मधुर गायन कर संगतों को निहाल किया. राज्ञी जत्था गुरु की महिमा का शब्द गायन कर संगतों को श्रवण कराया. तख्त साहिब के धर्मप्रचारक कथावाचक भाई दलजीत सिंह ने संगतों को छठे पातशाही के जीवन से आत्मसात कराया. उन्होंने बताया गुरु की सेवा मानव सेवा है. हर सिख को सेवा भावना से ओतप्रोत रहना है. सारा दिन कीर्तन दरबार चलता रहा. भीषण गर्मी में गुरुद्वारा साहिब में केएम सेवा संस्थान के अमरेन्द्र सहगल, मन्नू सिंह, दीपक सिंह, लोकेश चौधरी, अंकित चौधरी, दीपक मंडल, दीपक चौहान, आहत आदि ने शीतल पेय की सेवा सारा दिन संगतों की करते रहे. हेडग्रंथी भाई बलजीत सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष विश्व कल्याण की अरदास की. उपरांत कढ़ाह प्रसाद का वितरण कर गुरु का लंगर अटूट बताया गया. तीन दिवसीय गुरुपर्व में प्रबंधक कमेटी प्रधान धनेश्वर सिंह, महासचिव सुमेर सिंह, उप प्रधान त्रिलोक सिंह, कालेश्वर सिंह, अर्जुन सिंह, मनोहर सिंह, मंजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, मोनिका कौर, बलजीत सिंह ने अपना योगदान दिया. गुरुपर्व में प्रधान अमरजीत सिंह, प्रधानाध्यापक भगत सिंह, सत्यदेव सिंह, बलवंत सिंह, राजकिशोर यादव, अभिचरण मेहता, श्रीचंद मंडल सहित श्रद्धालु ने शीश नवाकर गुरु की खुशिया प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel