– नौकरी दो या गद्दी छोड़ो को लेकर कांग्रेस ने किया रोजगर नियोजन कार्यालय का घेराव कटिहार नौकरी दो या गद्दी छोड़ो बेरोजगारी व पलायन को लेकर जिला रोजगार नियोजन कार्यालय का घेराव कांग्रेस की ओर से गुरूवार को किया गया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजस्थान के सह प्रभारी पूर्व विधायक पूनम पासवान ने कहा कि बिहार की जनता और बर्दाश्त नहीं करेगी. पेपर लीक, संविदा कर्मियों का शोषण पलायन और बढ़ते अपराध नीतिश सरकार की विफलता का सबूत है. बिहार में पांच लाख से अधिक सरकारी पद खाली है. चार करोड़ युवा डिग्री लेकर बेरोजगार भटक रहे हैं. एनसीआरबी के अनुसार बिहार में अपराध 133.5 प्रतिशत बढ़ा है. हत्या चोरी अपहरण पर नीतीश सरकार सिर्फ एक जुमला है. कटिहार जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रेम राय ने कहा कि संविदा कर्मियों की मेहनत का गला सरकार ने घोटा, 7 लाख संविदा कर्मी सालों से मेहनत कर रहे हैं. लेकिन स्थाई नौकरी और समान वेतन का हक नहीं मिल रहा है. चार करोड़ का पलायन बिहार की प्रतिभा का अपमान नीतीश सरकार के 20 साल के शासन में चार करोड़ युवा रोजगार के लिए बिहार छोड़ चुके हैं. पढ़ाई बिहार में नौकरी दिल्ली पंजाब गुजरात में करने जा रहे हैं, कटिहार जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के सपनों पर चोट बिहार के युवा देश सेवा का सपना देखते और जीतोड़ मेहनत करते हैं लेकिन अग्निपथ योजना में उनके सपनों को कुचल दिया, 4 साल की नौकरी बिना पेंशन और सम्मान बिहार के युवाओं के मेहनत का अपमान है. पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राकेश यादव, जिला कांग्रेस महासचिव मशरूर आलम, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष विक्रम पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

