कटिहार उत्पाद विभाग ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र सहित रेल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 37 लीटर शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र सहित रेल क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर मद्य निषेध टीम की दो टीमों ने कटिहार एवं बारसोई रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कुल 23. 250 लीटर विदेशी शराब लावारिस स्थिति में बरामद किया है. जिले के अन्य क्षेत्रों में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर तीन शराब तस्करों को अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने कुल 37 लीटर देसी शराब बरामदगी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

