आबादपुर बारसोई प्रखंड के हरनारोई पंचायत स्थित चैतावली मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम रविवार की सुबह कलश विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया. मंगलवार की संध्या को कलश स्थापित कर इस 32 प्रहर यज्ञानुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध संकीर्तन मंडलियों व कथावाचकों के द्वारा अति मनमोहक व हृदय विचारक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. संकीर्तन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लोजपा जिलाध्यक्ष संगीता देवी ने श्रद्धापूर्वक कथा का आनंद लिया. बत्तीसों प्रहर हरे-राम, हरे-कृष्ण मंत्र की जाप से यहां भक्तगण लगातार मंत्रमुग्ध हुए. यज्ञ कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था की. संकिर्तन के सफल आयोजन में मुकुंद दास, धीरू अधिकारी, बुबाई साहा, श्यामपद बोसाक, दिवाकर साहा, पिताम्बर दास, रवि अधिकारी, नारायण दास, सुमन दास, अमित साहा, भरत बोसाक, चिकारु दास, सकरातु दास, निमाय दास, तापस दास ने अपना मुख्य योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है