बलरामपुर बिहार लघु उद्यमी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए औपबंधिक रूप से चयनित आवेदनों की स्क्रुटनी के उपरांत अंतिम रूप से चयनित आवेदकों की सूची उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी की गयी है. कटिहार जिले में 2240 लाभुको का चयन मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना अंतर्गत किया. अनुसूचित जाति वर्ग से 388, अनुसूचित जनजाति वर्ग से 143, सामान्य वर्ग से 181, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग से 950 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से 578 लाभुकों का चयन किया गया है. मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना के बाद किया था. राज्य के 94 लाख से अधिक गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए दो-दो लाख की अनुदान राशि राज्य सरकार द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत तीन किस्तों देने का फैसला लिया था. प्रथम किस्त पचास हजार द्वितीय किस्त के रूप में एक लाख रुपए तथा तृतीय किस्त पचास हजार रुप की राशि लघु उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा गरीब परिवारों को वित्तीय सहायता दी जाती है. इसमें वैसे परिवारों का चयन किया जाता है. जिनकी पारिवारिक मासिक आय छह हजार या उससे कम हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है