कई संगीन मामलों में था वांछित
कटिहार. कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल बीस हजार के इनामी अपराधी को एक कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में एसपी वैभव शर्मा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 28 अक्तूबर को प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुशयारी गांव के पास हथियार के बल पर तीन अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस एजेंट धर्मेंद्र मिश्रा से 35 हजार रुपए नगद व मोबाइल लूट लिया था. उक्त घटना की जानकारी होते ही उनके निर्देश पर सदर एसडीपीओ वन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. वैज्ञानिक अनुसंधान आ सूचना के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू की. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कांड के आरोपित मनोज कुमार उर्फ संजू पिता जयकांत मंडल धनपारा निवासी अपने परिजनों से मिलने आया है तथा वह बंगाल भागने की फिराक में है. उक्त घटना की सूचना पर गठित छापेमारी टीम ने अमदाबाद एवं प्राणपुर बॉर्डर पर छापेमारी कर मनोज उर्फ संजू को एक कट्टा व दो कारतूस व 1100 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

