13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के 19 छात्र जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड में चयनित

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के 19 छात्र जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड में चयनित

कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार के कुल 19 छात्रों का चयन जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड में हुआ है. जेएसडब्ल्यू स्टील भारत की अग्रणी निजी क्षेत्र की स्टील निर्माता कंपनी है. जो जेएसडब्ल्यू ग्रुप की प्रमुख इकाई है. कॉलेज के मीडिया प्रभारी हैप्पी कुमार ने बताया कि यह ग्रुप ऊर्जा, आधारभूत संरचना, सीमेंट, पेंट, खेल व वेंचर कैपिटल जैसे विविध क्षेत्रों में कार्यरत है. चयन की यह प्रक्रिया अत्यंत प्रतिस्पर्धी और कठोर थी. जिसमें छात्रों ने अपने कौशल और मेहनत से सफलता अर्जित की. संस्थान के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह छात्रों की मेहनत, संकाय सदस्यों की समर्पण भावना और संस्थान की गुणवत्ता शिक्षा का प्रतिफल है. यह सफलता पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है,. शिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी, इं नरेंद्र कुमार ने बताया कि चयनित छात्रों को पहले वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान 20 हजार मासिक भत्ता प्रदान करती है. जिसके पश्चात छात्रों को 3.5 लाख वार्षिक का वेतन प्राप्त होता है. उन्होंने इसे छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर बताया. कहा कि यह सफलता अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी कि वे मेहनत करें और प्लेसमेंट ड्राइव में सक्रिय रूप से भाग लें. इन छात्रों का हुआ चयन चयनित छात्रों में यांत्रिकी अभियंत्रण के 13 छात्रों में बैद्यनाथ, खैयाम, राहुल, मयंक, अभय, शिवम, शिवशंकर, अमित, रवि, अंकित, शिवम, अमित राज, विद्युत अभियंत्रण के तीन छात्रों में रामबाबू, कुंदन, प्रिंस एवं वैद्युतिकी अभियंत्रण के तीन छात्र कविता, प्रतिभा,अंकित शामिल हैं. ये सभी 2022-25 बैच के छात्र छात्रा हैं. यह परिणाम गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कटिहार की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, प्रभावशाली प्रशिक्षण प्रणाली और छात्रों के भविष्य को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. संस्थान के सभी संकाय सदस्य, कर्मचारी और छात्र इस उपलब्धि से अत्यंत उत्साहित और गौरवान्वित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel