23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष टिकट चेकिंग में 186 धड़ाये, 1.46 लाख वसूला जुर्माना

विशेष टिकट चेकिंग में 186 धड़ाये, 1.46 लाख वसूला जुर्माना

कटिहार डीआरएम के निर्देश पर शुक्रवार को कटिहार रेल मंडल के कटिहार बारसोई व किशनगंज में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. 126 विदाउट टिकट रेल यात्रियों को पकड़ा और उससे जुर्माना वसूला गया. कटिहार रेल मंडल में डीआरएम किरेन्द्र नरह के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान लगातार जारी है. रेल मंडल में सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार विशेष टिकट चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है. स्कावयद ए एवं सी के संयुक्त तत्वावधान में आठ टिकट निरीक्षकों की टीम ने असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर कुमार जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में बारसोई, कटिहार एवं किशनगंज स्टेशनों पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया. इस दौरान लगभग एक दर्जन गाड़ियों की जांच की गयी. जिनमें 15621, 12514, 15720, 15483, 15484 सहित कई प्रमुख ट्रेन शामिल हैं. इस विशेष चेकिंग के दौरान 126 बिना टिकट यात्री पकड़े गये. 81 अनियमित टिकट वाले यात्रियों से जुर्माना वसूला गया. कुल मिलाकर 1,46,705 का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ. यह टिकट चेकिंग अभियान कटिहार बारसोई एवं किशनगंज में चलाया गया. ट्रेन के साथ-साथ प्लेटफार्म पर भी चेकिंग अभियान लगातार जारी रही. रेलवे चेकिंग अभियान में 126 बिना टिकट यात्रियों से 146705 लाख रुपए जुर्माना राशि वसूल किया गया है. यात्री सुरक्षा, व्यवस्था एवं राजस्व संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यह विशेष टिकट चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. अनूप कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम, कटिहार रेल मंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel