प्रतिनिधि, कटिहार. होली को लेकर कटिहार रेल मंडल से नौ जोड़ी एवं एनएफ रेलवे से वाया कटिहार आठ जोड़ी ट्रेन चलायी जा रही है. उक्त जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने दी. उन्होंने बताया कि कटिहार रेल मंडल से 9 जोड़ी एवं वाया कटिहार होकर आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. कटिहार-अमृतसर- कटिहार, कामाख्या- आनंदविहार टर्मिनल- कामाख्या, डिब्रूगढ़- न्यू जलपाईगुड़ी- डिब्रूगढ़, न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी और आनंद विहार टर्मिनल- जोगबनी- आनंद विहार टर्मिनल, नारंगी- गोरखपुर जंक्शन- नारंगी, इसके अतिरिक्त, मुंबई सेंट्रल- कटिहार- मुंबई सेंट्रल, सियालदह- न्यू जलपाईगुड़ी- सियालदह, चर्लपल्ली- नाहरलगुन- चर्लपल्ली, उदयपुर सिटी- फारबिसगंज- उदयपुर सिटी और टाटा- कटिहार- टाटा ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. सीनियर डीसीएम ने बताया कि डिब्रूगढ़ से वाया कटिहार होकर होली स्पेशल ट्रेन संख्या 05974 डिब्रूगढ़ से 11 एवं 18 मार्च को 5:20 बजे खुलेगी यह ट्रेन कटिहार 5: 35 बजे पहुंचेगी. 10 मिनट के ठहराव के बाद जयनगर के लिए रवाना होगी. जबकि वापसी में यह ट्रेन 12 एवं 19 मार्च को जयनगर से 15:30 बजे खुलेगी, जो कटिहार 22.45 बजे पहुंचेगी. 10 मिनट के ठहराव के बाद डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगी. इसके अतिरिक्त ट्रेन नंबर 05978 डिब्रूगढ़- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 12 एवं 19 मार्च को 9:10 बजे डिब्रूगढ़ से खुलेगी जो कटिहार 7:55 बजे पहुंचेगी. दस मिनट के ठहराव के बाद गोरखपुर के लिए रवाना होगी. जबकि ट्रेन नंबर 05977 गोरखपुर से 21.30 बजे रवाना होगी जो कटिहार 11:05 बजे पहुंचकर आगे का सफर तय करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है