21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों की हुई जांच

राम रहीम सेवा संस्थान एवं स्थानीय वार्ड पार्षद हर्षवर्द्धन की ओर से निशुल्क नेत्र व दांत स्वास्थ्य परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

कटिहार. शहर के वार्ड नंबर 14 के अग्रवाला मंदिर इमरजेंसी कॉलोनी में वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश कुमार अग्रवाल उर्फ शंकर अग्रवाल की सातवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को राम रहीम सेवा संस्थान एवं स्थानीय वार्ड पार्षद हर्षवर्द्धन की ओर से निशुल्क नेत्र व दांत स्वास्थ्य परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. पूर्व विधायक सत्य नारायण प्रसाद, निगम पार्षद हर्षवर्द्धन व अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया. इस कार्यक्रम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ डीके भगत एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष मित्र ने नेत्र, दांत व अन्य स्वास्थ्य जांच व परामर्श दिया. शिविर में करीब 150 मरीज की स्वास्थ्य जांच करते हुए परामर्श के निशुल्क दवाई भी प्रदान की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत प्रकाश कुमार अग्रवाल उर्फ शंकर अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए किया गया. पूर्व विधायक सत्यनारायण ने कहा कि दिवंगत प्रकाश अग्रवाल उर्फ शंकर अग्रवाल आमलोगों के की सेवा में हमेशा तत्पर रहते थे. उनका असमय चले जाना समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है. जिसकी भरपाई संभव नहीं है. इस मौके पर राम रहीम सेवा संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को काफी सहायता मिलती है. अपने पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का सबसे सुंदर तरीका है. इसी कार्यक्रम में मौजूद संजय सिंह उर्फ पुतुल सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज के लोगों की सच्ची सेवा हो जाती है. साथ इस तरह का कार्यक्रम दूसरे लोगों को भी जागरूक करने का जरिया बनता है. इस मौके पर लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को काफी सहायता मिलती है. कार्यक्रम में विश्वजीत कुमार विशु, रंजीत विश्वास, दीपक पोद्दार मुस्कान, कुंदन यादव, अंगद ठाकुर की अहम् भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel