12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संस्थापक की 144वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संस्थापक की 144वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

कटिहार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संस्थापक सोराबजी पोचखानावाला की 144वीं जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय कटिहार में समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन न केवल संस्थापक की दूरदृष्टि और मूल्यों को श्रद्धांजलि देने का अवसर बना. बल्कि कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए प्रेरणा का भी स्रोत रहा. शुरुआत दीप प्रज्जवलन व संस्थापक को माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए की गयी. बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अमृतेश परमार्थ ने अपने संबोधन में पोचखानावाला के दृष्टिकोण, समर्पण और नवाचार पर आधारित उस नींव को रेखांकित किया. जिस पर देश का पहला स्वदेशी वाणिज्यिक बैंक आज भी मजबूती से खड़ा है. साथ ही कहा कि आईआरडीए के विजन: इंश्योरेंस फॉर ऑल 2047 के आलोक में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने जेनेरली इंश्योरेंस कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है. ग्राहकों को अब न केवल बैंकिंग सुविधा मिलेगा. बल्कि बीमा की सुविधा भी आसानी से मिलेगा. बैंक की विभिन्न शाखाओं से आये अधिकारियों, कर्मचारियों और महिला प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बैंकिंग में महिला सशक्तिकरण, वित्तीय समावेशन और ग्रामीण विकास में बैंक की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम में कहा गया कि सोराबजी पोचखानावाला द्वारा 1911 में स्थापित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केवल एक बैंक नहीं है. बल्कि भारतीय आत्मनिर्भरता की आर्थिक आवाज रहा है. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य प्रबंधक कर्नल कुमार ने कहा कि उनकी दूरदृष्टि आज भी बैंकिंग प्रणाली की दिशा तय कर रही है. क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित यह आयोजन यह साबित करता है कि बैंक न केवल वित्तीय सेवाओं तक सीमित है. बल्कि यह सामाजिक सरोकारों, संवेदनशीलता और प्रेरणा का भी माध्यम है. समापन सत्र में बैंकिंग सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशिष्ट कर्मियों को सम्मानित भी किया गया. क्षेत्रीय कार्यालय ने यह संकल्प भी लिया कि संस्थापक की विरासत को आगे बढ़ाते हुए वे नवाचार, पारदर्शिता और ग्राहक-सेवा को नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel