प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्र में शनिवार को एसपी के आदेशनुसार शराबियों के गिरफ्तारी करने के लिए चलाये गये विशेष छापामारी अभियान में चौदह शराबियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें प्राणपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से कुल पांच शराबियों को पकड़ा गया. रोशना थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि विशेष छापामारी अभियान में रोशना थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से कुल नौ शराबियों को गिरफ्तारी की गयी. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टू कुमारी, मोइद खान, गोपाल राम, अमरेश कुमार, सुर्यकांत कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

