कटिहार: कटिहार-मनिहारी रेलवे टर्मिनल के पास नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हेरोइन की तस्करी करने पहुंचे दो जीआरपी जवान सहित एक अन्य व्यक्ति को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. नगर थाना में एएसपी हरिमोहन शुक्ला ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि नगर थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के किसी होटल या फिर अन्य स्थान पर हेरोइन का सौदा होने वाला है. शुक्ला ने बताया कि पूर्व में सूचना मिली थी कि हेरोइन का कारोबार शहर में चल रहा है. इस कार्य में शहर के लोगों के साथ रेल पुलिस भी शामिल है.
शुक्रवार की शाम तीन बजे सूचना मिली थी कि शहर में कहीं हेरोइन का सौदा होना है. सूचना पर इंस्पेक्टर रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने फलपट्टी, चूड़ी पट्टी, रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे और मनिहारी रेलवे टर्मिनल स्टेशन के आसपास सादे लिबास में छापेमारी की. इस बीच दो युवक रेलवे लाइन की ओर से नगर निगम कार्यालय की ओर आ रहे थे. दोनों युवक को पुलिस पदाधिकारियों ने धर दबोचा. इसमें हेरोइन तस्करी का मुख्य सरगना कुरसेला का गोपाल कुमार महतो किशनगंज रेल थाना में जीआरपी है. किशनगंज पुलिस और रेल पुलिस के सहयोग से किशनगंज स्थित रेलवे बैरेक से गोपाल को गिरफ्तार किया गया. किशनगंज में भी पुलिस ने उसके ठिकाने से मादक पदार्थ बरामद किया है. आरोपियों के पास से एक प्लास्टिक थैली में 870 ग्राम हेरोइन और तीन मोबाइल सेट बरामद किया गया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये है. मामले में तीनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एएसपी ने कहा कि जब्त मोबाइल की सीडीआर भी निकाली जायेगी, ताकि मामले में शामिल अन्य लोग और इसका सेवन करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा सके.