17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन

कटिहार : मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय कार्यक्रम गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन गौशाला में किया गया. इस दौरान गौशाला के गायों को हरी सब्जी, फल, घास, पावरोटी आदि खिलाया गया. शाखा अध्यक्ष मीनू भोपालक ने बताया कि गौ मां की जितनी महिमा बतायी जाय उतनी कम है. किसी […]

कटिहार : मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय कार्यक्रम गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन गौशाला में किया गया. इस दौरान गौशाला के गायों को हरी सब्जी, फल, घास, पावरोटी आदि खिलाया गया. शाखा अध्यक्ष मीनू भोपालक ने बताया कि गौ मां की जितनी महिमा बतायी जाय उतनी कम है. किसी भी मंदिर में चले जाएं आपको गिनती के देवी देवताओ की मूर्तियां दिखाई देगी.

संसार में गाय मां ऐसी प्राणी है. जिसमें मुख्य सभी देवी देवताओं का निवास है. सचिव सुनीता गोयनका ने कहा कि आने वाले दिनों में महिला शाखा बड़े ही धूमधाम से अग्रसेन जयंती मनायेगी. साथ ही साथ स्वच्छ भारत अभियान के तहत आगामी दो अक्टूबर को कार्यक्रम निर्धारित करने की योजना है.
कार्यक्रम संयोजक रेनिता चौधरी ने गाय की महत्ता पर कहा कि गाय माता के गोबर में विटामिन बी प्रचुर होता है जो की आसपास की रेडियोधर्मिता को सोख लेता है. यदि घर में आप गौ मां के पैरो की धुल को छिड़केंगे तो नकारात्मक शक्तियां दूर हो जायेगी. गाय का दूध नवजात के लिए मां के दूध के समान पौष्टिक बताया गया है. जिन मां के दूध नहीं आता वो अपने छोटे बच्चे को गाय का दूध ही पिलाती है. इसलिए ही गौ मां को विश्व की मां की भी संज्ञा दी गयी है.
गौ मां को लक्ष्मी का रूप बताया गया है. जिस घर से हर दिन गाय माता को रोटी दी जाती है. उस घर में सदैव मां अन्नपूर्णा प्रसन्न रहती है. मौके पर कोकिला अग्रवाल, सीमा केजरीवाल, कविता यदुका, ममता अग्रवाल, सरिता गोयनका, अनिता यदुका, कविता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रीना मित्तल, विणा पंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें