27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाटे बाजार एक्स. से शराब बरामद

कटिहार : हाटे बाजार एक्सप्रेस से कटिहार जीआरपी ने एक शराब कारोबारी को 150 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. इस संदर्भ में जीआरपी ने गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल एसपी दिलीप कुमार मिश्रा के निर्देश पर जीआरपी थानाध्यक्ष राजीव कुमार […]

कटिहार : हाटे बाजार एक्सप्रेस से कटिहार जीआरपी ने एक शराब कारोबारी को 150 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. इस संदर्भ में जीआरपी ने गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल एसपी दिलीप कुमार मिश्रा के निर्देश पर जीआरपी थानाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को हाटे बाजार एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान चलाया गया. जिस क्रम में जीआरपी ट्रेन के हर एक कोच की सघनता से तलाशी ले रहे थे.

इसी क्रम में जीआरपी एसी टू में पहुंची तथा उक्त कोच में भी चेकिंग करने लगी. एसी टू में शहर के एमजी रोड़ स्थित कपड़ा का बड़ा व्यवसायी पवन अग्रवाल के बर्थ के पास जीआरपी पहुंची. उसके पास चार चार बैग थे. जब जीआरपी ने बैग खोलने को कहा तो पवन घबरा गया. उसकी घबराहट में जीआरपी को कुछ संदेह हुआ. जीआरपी ने उसके बैग को खोलकर उसकी तलाशी लेनी शुरू की. बैग खोलते ही उसके बैग में शराब दिखा.
जिसके बाद पुलिस ने पवन को पकड़कर उसे जीआरपी थाना लेकर पहुंच गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि कुल 150 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसमें एक सौ पैकेट ट्रेटा पैक ऑफिसर च्वाईस 180 एमएल तथा रॉयल स्टेग पचास बोतल 750 एमएल का बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पवन अग्रवाल के विरुद्ध राजकीय रेल थाना में उत्पाद अधिनियम के संशोधित धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें