कटिहार : एमवीआई जांच दल गुरूवार को डीआरएम बिल्डिंग से बिना कार्रवाई के बैरंग वापस हो गया. एमवीआइ का एक दल डीआरएम बिल्डिंग परिसर पहुंचा. डीआरएम बिल्डिंग परिसर में खड़ी सभी चार चक्का वाहनों की जांच की. जांच के क्रम में सभी वाहनों का फोटो लिया गया. सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन संख्या को नोट किया गया. जांच के क्रम में कई वाहन कमर्शियल एवं प्राइवेट पाया गया.
Advertisement
डीआरएम बिल्डिंग से बैरंग लौटी एमवीआइ की टीम
कटिहार : एमवीआई जांच दल गुरूवार को डीआरएम बिल्डिंग से बिना कार्रवाई के बैरंग वापस हो गया. एमवीआइ का एक दल डीआरएम बिल्डिंग परिसर पहुंचा. डीआरएम बिल्डिंग परिसर में खड़ी सभी चार चक्का वाहनों की जांच की. जांच के क्रम में सभी वाहनों का फोटो लिया गया. सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन संख्या को नोट किया […]
टीम का नेतृत्व कर रहे सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि दो-तीन दिन के अंदर प्राइवेट सभी वाहन को कमर्शियल करा लें. अन्यथा तीन दिन के बाद प्राइवेट सभी वाहन को जब्त कर लिया जायेगा. एमभीआई के द्वारा डीआरएम बिल्डिंग परिसर में वाहन जांच की गतिविधि से एक ओर जहां वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया.
वही एमभीआई के द्वारा एक भी वाहन के विरुद्ध कोई शक्त कार्रवाई नहीं करने से रेल कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. डीआरएम बिल्डिंग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमभीआई टीम को अग्रिम सूचना देकर डीआरएम बिल्डिंग में आना चाहिए. संबंधित अधिकारी डीआरएम बिल्डिंग के संबंधित अधिकारी के बीज पत्राचार होना था.
लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पब्लिक प्लेस होने के कारण एमभीआई ने वाहन की जांच किया. लेकिन रेलवे का मंडल कार्यालय रहने के कारण अधिकांश वाहन पर रेलवे अधिकारी भाड़े के रूप में वाहन का उपयोग कर रहे थे. जिसके कारण एमभीआई टीम ने वाहन चालक को दो-तीन दिन का समय देकर बैरंग वापस चले गये.
एमवीआइ अधिकारी ने कहा . एमवीआइ टीम का नेतृत्वकर्ता सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डीआरएम बिल्डिंग परिसर में कई प्राइवेट वाहन कमर्शियल के रूप में उपयोग किया जा रहा है. इसी की जांच पड़ताल के लिए आये थे.
उन्होंने कहा कि डीआरएम बिल्डिंग परिसर में कई वाहनों का जांच किया गया. जिसमें पाया गया कि कुछ गाड़ी कमर्शियल पाया है. तो कुछ गाड़ी प्राइवेट पाया है. प्राइवेट वाहन के चालक को निर्देश दिया गया है कि तीन दिन के अंदर अपने वाहन को कमर्शियल में स्थानान्तरित करा लें. नहीं तो तीन दिन के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सभी प्राइवेट चार चक्का वाहन पर कार्रवाई किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement